बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म जवान (Jawan) का प्रीव्यू रिलीज हो गया। फिल्म का प्रीव्यू रिलीज होते ही इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। 2 मिनट 13 सेकेंट का प्रीव्यू एक्शन, थ्रिल और इंटेंस ड्रामा से भरपूर है। प्रीव्यू में सभी स्टार्स की झलक दिखाई गई है। प्रीव्यू में मौजूद हर सीन्स शानदार दिख रहे हैं। इसने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह को बढ़ा दिया है।
प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख की आवाज से
प्रीव्यू की शुरुआत किंग खान की अनोखी आवाज के साथ होती है। वीडियो की शुरुआत में शाहरुख बोलते हैं- मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. मां को किया वादा हूं, या अधूरा एक इरादा हूं, मैं अच्छा हूं या बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं, ये खुद से पूछना, क्योंकि मैं भी आप हूं, रेडी…
हर सीन दमदार
फिल्म के प्रीव्यू में हर सीन दमदार है। किंग खान स्वैग से भरपूर दिख रहे हैं। फैन्स के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक शाहरुख के अलग-अलग लुक को देखना है। इसके अलावा एक्सन भी जबरदस्त देखने को मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
किंग खान की फिल्म जवान का ट्रेलर जब से आया है, सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि ‘जवान’ शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़कर उससे ज्यादा पैसा बटोरेगी। इसी साल की शुरुआत में पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। ग्लोबल मार्केट में पठान ने 1000 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था। पठान की ताबड़तोड़ कमाई के बाद फैंस को जवान से काफी उम्मीद है। जैसा प्रीव्यू देख कर लग रहा है यदि इसी लीक पर फिल्म होती है, तो फिल्म रिकॉर्ड बनाएगी।
जबरदस्त स्टार कास्ट
पावर पैक्ड एक्शन फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ सुपरस्टार थलपति विजय, नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर अहम रोल में दिखेंगे। सबसे सरप्राइजिंग दीपिका पादुकोण की एंट्री है। उनकी कास्टिंग को मेकर्स ने अभी तक सीक्रेट रखा था। कहा जा रहा है फिल्म में दीपिका का कैमिया रोल होगा। प्रीव्यू में दीपिका की छोटी सी झलक भी देखने को मिलती है। इसी के साथ चर्चा है फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल होने वाला है।
यहां देखें प्रीव्यू
7 सितंबर को होगी रिलीज
साउथ इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर एटली के निर्देशन में बनी किंग खान की ये मूवी 7 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जवान एक पैन इंडिया फिल्म है। जो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी।