Sawan Desserts Recipe:मखाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद ड्राई फ्रूट है. साथ ही सावन के सोमवार व्रत में दिन की शुरुआत मखाना हलवा से की जा सकती है. पोषण से भरपूर मखाना हलवा पौष्टिकता से भरपूर होता है. मखाना आपको दिनभर एनर्जेटिक रखने में भी मदद करता है. साथ ही फलाहार में भी मखाना हलवा बनाकर खाया जाता है. आप अगर मीठा खाने के शौकीन हैं और दिन की शुरुआत हेल्दी फूड से करना चाहते हैं तो मखाना हलवा के विकल्प को आजमा सकते हैं.तो‌ चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Sawan Desserts Recipe

मखाना हलवा की आवश्यक सामग्री (Sawan Desserts Recipe)

2 कप मखाना
3/4 कप चीनी
1 कप घी
1-1/4 कप पानी
1/2 कप मिल्क पाउडर
1/4 कप कसा हुआ खोपरा(ड्राई कोकोनट)
1/4 कप बादाम का पाउडर
8-10 कटे हुए काजू
8-10 कटे हुए बादाम
1 बड़ा चम्मच चारोली
1बडा चम्मच कटा पिस्ता

ये भी पढ़ें:

बनाने की विधि

स्टेप 1
एक कड़ाई में थोड़ा घी गर्म करें ओर मखाने तल ले.अब उसी कड़ाई में जरा से घी ओर डाल कर कसा हुआ कोकोनट भी हल्का सा तल ले ओर निकाल कर अलग रख दे फिर मिक्सर में दर दारा पीस लें.

स्टेप 2
अब कड़ाई में बाकी का घी डाले ओर बादाम का पाउडर डाल कर कम आँच पर थोड़ी देर भुने (बादाम को लाल नही करना है) फिर पीसे हुए मखाने ओर कोकोनट का मिकचर डाल कर थोड़ी देर ओर भुने.

स्टेप 3
अब पानी डाल कर धोड़ा ओर भुने ओर लगातार चलाते रहे वरना गांठे पड़ जाएगी.

स्टेप 4
अब चीनी डाले ओर थोड़ी देर ओर पकाये फिर चारोली डाल दे अब मिलकपॉडर डाल कर अच्छे से मिक्स करे और अपने 1-2 मिनट और पकाएं.

स्टेप 5
लीजिए मखाने का हलवा तैयार हो गया है गैस बन्द कर इसे प्लेट में निकाल ले.

स्टेप 6
तले मखाने ओर काजू बादाम पिस्ता से गर्मिश करे ओर इस लजीज हलवे को सर्व करें.

आपके लिए –  सावन के महीने में रखते हैं व्रत तो फलहार के लिए बनाएं साबूदाना का चिवड़ा

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

One thought on “Sawan Desserts Recipe: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये स्वादिष्ट डेजर्ट,मिनटों में होगा तैयार”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights