शाहरुख खान (shahrukh khan) इन दिनों अपनी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। कुछ दिनों पहले ही फिल्म का प्रिव्यू ट्रेलर जारी किया गया था। जिसने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ा दिया। इसके फिल्म से जुड़े किरदारों के लुक सामने आए। इसी कड़ी में फिल्म ‘जवान’ में विलेन के किरदार निभा रहे साउथ के फेमस स्टार विजय सेतुपति का लुक सामने आया है। इससे फैंस के बीच एक बार फिर उत्साह का माहौल है। जारी किए गए पोस्टर में विजय सेतुपति चश्मा लगाए काफी खतरनाक दिख रहे हैं। 

सोशल मीडिया पर साझा किया लुक

फिल्म के निर्देशक एटली और शाहरुख खान और अभिनेता का लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है। पोस्टर में विजय खतरनाक अंदाज में नजर आ रहे हैं। वह ‘मौत के सौदागर’ बनकर आए हैं। पोस्टर में विजय काला चश्मा लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही अभिनेता का साइड पोज वाला लुक भी दिखाया गया है। विजय सेतुपति के इस पोस्टर पर लिखा है, “द डीलर ऑफ डेथ”।

विजय सेतुपति के इस लुक को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा, “इसे कोई नहीं रोक सकता है, या रोक सकता है?

सात सितंबर को होगी रिलीज

कुछ दिनों पहले फिल्म ‘जवान’ से शाहरुख खान और नयनतारा का लुक भी रिलीज हुआ था। फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू भी रिलीज किया गया था। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, गिरिजा ओके गोडबोले, सुनील ग्रोवर और दीपिका पादुकोण अहम किरदार में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights