भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है। जिसमें भारतीय टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। अब दोनों टीमों के बीच 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
दरअसल रोहित शर्मा इस सीरीज में अगर 175 रन बना लेते हैं तो वह दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़कर दूसरे सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित के 236 पारियों में 9825 रन हैं और वह 10 हजार से मात्र 175 रन दूर हैं। बात करें सचिन पाजी की, तो उन्होंने दस हजार रन 259 पारियों में पूरे किए थे। वहीं सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 205 पारियों में दस हजार रन पूरे किए थे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार आंकड़े
रोहित शर्मा वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखते हैं। अब तक रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ कुल 34 वनडे पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 57.2 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1601 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 3 शतक और 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 92.2 का रहा है।
वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे – 27 जुलाई, गुरुवार – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस।
दूसरा वनडे – 29 जुलाई, शनिवार – केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस।
तीसरा वनडे – 01 अगस्त, मंगलवार – ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद।
रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय करियर
रोहित शर्मा ने अब तक 243 वनडे मैचों की 236 पारियों में 48.6 की औसत से 9825 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे के साथ 30 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 264 है। वहीं 52 टेस्ट और 148 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 46.54 की औसत से 3677 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने 1 दोहरे के साथ 10 शतक लगाए हैं और 16 अर्धशतक लगाए हैं। टी-20 में उन्होंने 30.82 की औसत और 139.25 के स्ट्राइक रेट से 3853 रन बना लिए हैं। इसमें उन्होंने 4 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।