बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी-2 (OMG-2)’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार रिव्यूज मिले हैं। फिल्म में कलाकारों के एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। हालांकि फिल्म को रिव्यूज तो अच्छे मिले हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धीरे ही रही है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर हुए विवाद, सेंसर बोर्ड से फिल्म को कई सीन कट्स के साथ ए सर्टिफिकेट मिलने और सनी देओल की फिल्म गदर 2 से क्लैश के चलते फिल्म की कमाई पर असर पर पड़ा है।
पहले दिन कमाए इतने करोड़
अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी-2 शुक्रवार 11 अगस्त, को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को क्रिटिक्स से खूब सराहा। फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले। लेकिन फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। पहले दिन फिल्म ने 10.26 करोड़ की कमाई की है। हालांंकि अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों के मुकाबले ओमजी-2 की अच्छी शुरुआत मानी जा सकती है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार ओएमजी 2 का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। हालांकि संख्या गदर 2 की लहर से बुरी तरह प्रभावित हुई। फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ की कमाई की।
गदर 2 से क्लैश से कमाई हुई प्रभावित
अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी-2 के साथ सनी देओल स्टारर गदर 2 भी रिलीज हुई। गदर और ओएमजी जैसी दो बड़ी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के सीक्वल गदर 2 और ओमजी 2 रिलीज के रिलीज होने से फैंस ले यह शुक्रवार खास बन गया। दोनों फिल्मों का दर्शकों का प्यार मिला, लेकिन ‘गदर 2’ के मुकाबले ओएमजी 2 ने बहुत कम कमाई की। गदर 2 ने जहां पहले दिन 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं ओएमजी 2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ की कमाई की।
मेकर्स को कमाई के आंकड़े में बढ़ोतरी की उम्मीद
फिल्म का डायरेक्शन अमित राय ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी लीड रोल में हैं। साथ ही यामी गौतम भी अहम किरदार निभा रही हैं। मेकर्स को फिल्म की कमाई के आंकड़े में और सुधार की उम्मीद हैं। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं, ऐसे में वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलने की उम्मीदें हैं।