बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh khan) के फैंस जिस पल का इंतजार कर रहे थे वो पल आ आ गया है। किंग खान की की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे देखकर फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। जवान का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन, डायलॉग, एडवेंचर और रोमांच से भरपूर है। ट्रेलर में सभी एक्टरों की दमदार झलक दिखाई देती है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्रेलर के बाद फिल्म जवान को लेकर बज इतना ज्यादा है कि माना जा रहा है कि शाहरुख खान की ये फिल्म हिंदी सिनेमा के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
धमाकेदार है ट्रेलर
जवान का ट्रेलर धमाकेदार एक्शन, एडवेंचर, जबरदस्त डायल़ग और दिल दहला देने वाले रोमांच से भरपूर है। यह ट्रेलर दर्शकों को ‘जवान’ की विशाल दुनिया की झलक दिखाता है। ट्रेलर में शाहरुख खान अलग-अलग अवतार में जबरदस्त दिख रहे हैं। उनका एक्शन अवतार काफी खतरनाक दिखा है। उनके कई ऐसे डायलॉग्स जिसने ट्रेलर को और भी शानदार बना दिया है।
जवान के ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान की दमदार आवाज और जबरदस्त डायलॉग के साथ होती है। वह कहते हैं, ‘एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया, भूखा प्यासा, गुर्राता जंगल में…बहुत गुस्से में था।’ इसके बाद ट्रेलर में शाहरुख कई अलग-अलग लुक में नजर आते हैं। वहीं फिल्म में विलेन बने विजय सेतुपति भी काफी खतरनाक दिख रहे हैं। ‘जवान’ के ट्रेलर में सेतुपति और शाहरुख की टक्कर जबरदस्त माहौल बना रही है। कॉप के रोल में नजर आ रहीं नयनतारा भी धुआंधार अवतार में एक्शन करने के लिए तैयार दिख रही हैं। ट्रेलर का सिनेमैटिक एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन लग रहा है।
सात सितंबर को होगी रिलीज
फिल्म जवान एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है। यह फिल्म 7 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग इस शुक्रवार से शुरू होगी।
यहां देखें धमाकेदार ट्रेलर
I enjoyed reading this post. It’s concise yet packed with useful information. Thanks!