नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन है। इस दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम में विश्व के कई बड़े नेता शामिल होंगे। ऐसे में जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सम्मेलन के लिए दिल्ली को पूरी तरह सजाया गया है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। जी-20 के दौरान जहां कई सड़कें बंद रहेंगी, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कई मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद रखने का फैसला किया गया है। हालांकि, मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी और पूरी तरह चलती रहेगी। ऐसे में अगर आप इस दौरान मेट्रो से यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आप भी जारी लिस्ट एक बार चेक कर लें…..
वीवीआईपीएस रूट की तरफ खुलने वाले मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद
दिल्ली पुलिस की मेट्रो इकाई द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 से 10 सितंबर तक वीवीआईपीएस रूट/सम्मेलन स्थल की तरफ खुलने वाले मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद रहेंगे।
एडवाइजरी के अनुसार सेंट्रल दिल्ली से लेकर साउथ दिल्ली तक के कई स्टेशन शामिल हैं। हालांकि इस दौरान मेट्रो सेवा बाधित नहीं होगी। मोती बाग, भीकाजी कामा प्लेस, मुनिरका, आरके पुरम, आईआईटी, सदर बाजार कैंटोनमेंट मेट्रो स्टेशन पर आवागमन बंद रहेगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से बंद रहेगा, क्योंकि यह आयोजन स्थल के सबसे नजदीक का मेट्रो स्टेशन है।
यहां देखें पूरी लिस्ट
ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित
नार्थन रेलवे के अनुसार दिल्ली क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित G20Summit 2023 कार्यक्रम के सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनज़र रेल प्रशासन द्वारा पैसेंजर रेलगाड़ियों हेतु निम्नलिखित ट्रेन्स हैंडलिंग प्लान बनाया गया है। यात्रीगण कृपया तद्नुसार ट्रेन्स स्टेटस देखकर अपना रेलयात्रा कार्यक्रम प्लान करें।