कहा- हम सभी उसके पास मौजूद स्किल्स से वाकिफ

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का यह सीजन अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। अभी तक खेले गए पांच मैचों में उनके बल्ले से केवल 34 रन ही निकले हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 15 रन रहा है। पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वह बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे। दिल्ली कैपिटल्स यह मैच 23 रन से हार गई थी। इस फ्लॉप शो के बाद अगले मैच में उन पर प्लेइंग 11 से बाहर होने का खतरा है। हालांकि खराब बल्लेबाज के बाद भी टीम के सहायक कोच शेन वॉटसन को उनपर भरोसा है। उन्होंने कहा है कि पृथ्वी को अपनी स्किल पर भरोसा करने की जरूरत है। 

मैच के बाद शेन वॉटसन ने कहा कि पृथ्वी अन्य भारतीय बल्लेबाजों जितने ही स्किलफुल है। उसके लिए जरूरी ये है कि आउट होने की परवाह किए बिना वो अपनी स्किल के हिसाब से खेले। 

वॉटसन ने कहा कि एक कोचिंग ग्रुप के तौर पर हम उसका साथ दे रहे हैं, क्योंकि हम सभी उसके पास मौजूद स्किल्स से वाकिफ हैं। जब वह अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी कर रहा होता है, तो वह किसी भी परिस्थितियों में बड़े से बड़े गेंदबाज को जमीन पर ला सकता है। 

टीम के सहायक कोच ने कहा कि हम उनकी जितनी संभव हो उतनी मदद करना चाहते हैं ताकि उन्हें अविश्वसनीय बल्लेबाजी कौशल दिखाने की अनुमति मिल सके।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से हरा दिया था। मुकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 174 का स्कोर बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना पाई और 23 रन से यह मुकाबला हार गई। दिल्ली की यह पांच मैचों में लगातार पांचवीं हार है। लगातार हार के बाद टीम अंक तालिका में 0 पाइंट के साथ सबसे नीचे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights