बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बना रही है और जमकर कमाई कर रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्ड वाइड 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को जबरदस्त सफलता से शाहरुख खान बहुत खुश हैं और फैंस को शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने फैंस को एक और खुशखबरी देते हुए अपनी अगली फिल्म डंकी की रिलीज को लेकर अपडेट दिया है, जिससे उनके फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइमेंट बढ़ गई है। आइए जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शाहरुख खान बताया कब रिलीज होगी फिल्म
किंग खान शाहरुख के फैंस उनकी अगली फिल्म ”डंकी” बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फिल्म की डेट पोस्टपोन कर दी गई है। हालांकि, शाहरुख ने इस पर अब बड़ा अपडेट देते हुए सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
दरअसल हाल ही में फिल्म ”जवान” की सफलता के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने कई बातें कहीं। इन्हीं बातों में उन्होंने फिल्म ”डंकी’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया।
शाहरुख खान ने कहा, ‘हमने 26 जनवरी से शुरुआत की। गणतंत्र दिवस पर पठान आई। फिर जन्माष्टमी यानी कृष्ण जी के जन्मदिन पर जवान आई। अभी नया साल आने वाला है, क्रिसमस है, उस पर हम डंकी लेकर आएंगे। इसी के साथ उन्होंने मुस्कुराते हुए यह भी कहा कि जब मेरी फिल्में रिलीज होती हैं तब ईद होती ही है।
शाहरुख खान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज डेट सामने आते ही शाहरुख खान के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
राजकुमार हिरानी के साथ पहली फिल्म
फिल्म ”डंकी” के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। उनके साथ शाहरुख खान की यह पहली फिल्म है। इसमें तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। राजकुमार हिरानी कई सफल फिल्में दे चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।
जवान सिनेमा का दमदार प्रदर्शन
एटली द्वारा निर्देशित फिल्म ”जवान” की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार एक से बढ़कर एक नए रिकॉर्ड बना रही है। एक्शन थ्रिलर ने दुनिया भर में लगभग 700 करोड़ रुपये और अकेले भारत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिससे यह ”पठान” और ग़दर 2 के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
शाहरुख खान के लिए साल 2023 रहा धमाकेदार
बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी धमाकेदरा रहा है। उनकी इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस 500 करोड़ रुपये से ज्यादा और वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरो में लगी है। फिल्म ‘जवान’ ने भी भारत में करीब 400 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। अब उनकी अगली फिल्म ‘डंकी’ आने वाली है। जिससे लोगों को उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करेगी।