Asian Games - Hangzhou 2022 - Opening Ceremony - Hangzhou Olympic Sports Center Stadium, Hangzhou, China - September 23, 2023 A general view as people hold flags of the participant nations during the Opening Ceremony REUTERS/Marko Djurica

Asian Games: चीन की ज़मीन पर एशियन गेम्स का आज रंगारंग आगाज़ हो गया. इस ओपनिंग सेरेमनी में भारत की अगुवाई हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने की. इस रंगारंग कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति भी मौजूद रहें. आपको बता दें चीन में चल रहे इस एशियन गेम्स में कुल 655 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है. यह सभी खिलाड़ी अलग अलग gemon में भाग लेंगे. वही आज इस महा मुकाबले का आगाज़ हो गया.

शुरू हुआ एशियन गेम्स

https://x.com/19thAGofficial/status/1705577141835059201?s=20

आपको बता दें इससे पहले हुए जकार्ता एशियन गेम्स में खिलाड़ियों की संख्या कम थी. उस एशियन गेम्स में कुल 572 खिलाड़ियों ने ही भाग लिया था. लेकिन इस बार खिलाड़ियों की संख्या बढ़ गई है. जो के भारत के लिए अच्छी बात है. इस बार कुल 655 खिलाड़ी भारत की शान तिरंगे के साथ दिखेंगे. आपको बता दें इस बार एशिया गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. जानकारी के लिए बता दूं 2014 में भी क्रिकेट शामिल था लेकिन बीसीसीआई ने टीम नही भेजी थी. हालाकि इस बार बीसीसीआई ने टीम भेजी है और इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथों में सौंपी गई है.

युवा खिलाड़ियों से गोल्ड की उम्मीद

Team India
Team India

वही इस बार भारत की युवा क्रिकेट टीम से गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. आपको बता दें साल 2010 में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने मेंस क्रिकेट में अपना प्रचार लहराया था. वहीं वूमेंस क्रिकेट में पाकिस्तान ने बाज़ी मारी थी. इसके बाद साल 2014 में श्रीलंका मेंस क्रिकेट ने बाज़ी मारी थी. वहीं इस बार भी वूमेंस क्रिकेट में पाकिस्तान ने बाज़ी मारी थी. वही अब सबकी उम्मीदें भारत की मेंस और वूमेंस टीम से है. दरअसल भारतीय मेंस टीम सीधा क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेगी. तो वही वूमेंस टीम सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है.

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

One thought on “Asian Games: एशियन गेम्स का हुआ आगाज़, भारत के इन खिलाड़ियों ने लिया भाग”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights