भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 99 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट में बुधवार, 27 सितंबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर की पहले गेंदबाजी, भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया दम
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 5 विकेट पर 399 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।
गिल-अय्यर ने ड़ा शतक
ऋतुराज गायकवाड़ (8 रन) का विकेट गंवाने के बाद सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 200 रन की बड़ी पार्टनरशिप की। दोनों खिलाड़ियों ने शतक जमाए। गिल ने जहां 97 गेंदों में 104 रन बनाए, वहीं श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों में 105 रन बनाए।
कप्तान राहुल और सूर्या का जलवा
धमाकेदार शुरुआत के बाद कप्तान केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। कप्तान राहुल ने 38 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। वहीं, आखिर में सूर्यकुमार यादव का तूफान देखने को मिला। उन्होंने मात्र 37 गेंदों में छह चौके और छह छक्के की मदद से 72 रन की नाबाद पारी खेली। सूर्या की आतिशी पारी के दम पर भारतीय टीम ने 399 के बड़ा स्कोर खड़ा किया। इन बल्लेबाजों के अलावा किशन ने 31 रन और रविन्द्र जडेजा ने नाबाद 13 रन का योगदान दिया।
चेज करते हुए ऑस्ट्रेलिया 217 पर हुई ढेर
ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का लक्ष्य चेज करना था। बारिश के कारण डकवर्थ लुइस मैथर्ड से 33 ओवर में 317 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट ने सबसे अधिक 54 और डेविड वॉर्नर ने 53 रन बनााए। मार्नश लाबुशेन ने 27 और जोश हेजलवुड ने 23 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने 19 रन और एलेक्स कैरी ने 14 रन बनाए।
अश्विन-जडेजा ने लिए 3-3 विकेट
भारतीय टीम के लिए रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने खतरनाक गेंदबाजी की। दोनों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को दो और मोहम्मद शमी को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर
इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 399 रन का स्कोर खड़ा किया। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, भारतीय टीम ने 2013 में बेंगलुरु में 383 रन का स्कोर बनाया था।
इंदौर में लगातार जीत
इंदौर के होल्कर स्टेडिएम में भारतीय टीम ने अपना अजेय अभियान जारी रखा है। टीम ने यहां एक भी वनडे नहीं गंवाया है। भारतीय टीम इस मैदान पर 7 वनडे खेल चुकी है। सातों में टीम ने जीत दर्ज की है।