भारत में होने वाले एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप 2023 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय दल में एक बदलाव किया गया है। चोटिल हुए अक्षर पटेल की जगह दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया है। विश्व कप स्क्वॉड में बदलाव का गुरुवार को आखिरी दिन था। ऐसे में चोट से रिकवर नहीं हो पाए ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह अश्विन को मौका मिला है।

एशिया कप के दौरान चोटिल हुए अक्षर

स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल हाल ही में खेले गए एशिया कप के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद वह रिकवरी के प्रयास कर रहे थे, लेकिन वे रिकवर नहीं हो सके हैं। बताया जा रहा है कि अक्षर को चोट से रिकवर होने में अभी कुछ हफ्ते का समय लग सकता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने बिना कोई रिस्क लिए चोटिल अक्षर की जगह अश्विन को विश्व कप दल में शामिल किया है। फिलहाल अश्विन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ गुवाहाटी पहुंचे हैं।

अक्षर के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर भी रेस में थे

चोटिल अक्षर के टीम से बाहर होने की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी। ऐसे में अक्षर के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर भी रेस में थे, लेकिन अश्विन के अनुभव को तवज्जो दी गई है। अक्षर के चोटिल होने के चलते 37 साल के अश्विन को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था, जहां उन्होंने 2 मैच खेले और 4 विकेट लिए थे। यह सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की है।

2011 और 2015 विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे अश्विन

अक्षर के चोटिल की जह 37 साल के अश्विन को इसलिए टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि उन्हें विश्व कप जैसे बड़े टुर्नामेंट खेलने का काफी अनुभव है। अश्विन 2011 और 2015 में टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से

विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। यह मैच चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया को दो अभ्यास मैच खेलने हैं। पहला अभ्यास मैच 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ गुवाहटी के मैदान पर और दूसरा प्रैक्टिस मैच 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ है।

विश्वकप 2023 के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव। 

One thought on “ODI World Cup 2023: चोटिल अक्षर की जगह इस दिग्गज स्पिनर को मिला विश्वकप दल में स्थान”
  1. […] जर्मनी में मूनीख़ का ऐतिहासिक सम्मेलन 1938 में आयोजित हुआ। जिसमें जर्मनी के नेता हिटलर, इटली के नेता मोसोलीनी, फ़्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड डेलाडी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री नोबल चेम्बरलन ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उदेदश्य जर्मनी और चेकेस्लवाकिया के बीच मतभेदों के दूर करने का मार्ग खोजना था। […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights