क्या आप उत्तराखंड के चारधाम यात्रा पर जाना चाहते है तो हो जाइये तैयार। पवनपुत्र फाउंडेशन ने इस वर्ष से तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए, उत्तराखंड स्थित यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ धाम कि यात्रा प्रारंभ की है, जिसमें आप सभी तीर्थ यात्रियों को बहुत ही कम बजट में चार धामों की यात्रा बेहतर सुविधाओं के साथ कराई जाएगी, इस यात्रा का पहला जत्था 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 5: 00 बजे ऋषिकेश से रवाना किया जाएगा, जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, अतः देर न करें जल्द से जल्द संस्था द्वारा प्रस्तावित यात्रा में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर चारों धामों की यात्रा बुक करें, अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु पत्रक में दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।
यात्रा पैकेज इस प्रकार से है चार धाम यात्रा पैकेज- रजिस्ट्रेशन शुल्क- 2100/ रुपए प्रति यात्री। संस्था के खाते में जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
यात्रा शुल्क- 11000/ रुपए प्रति यात्री, जिसमें आपको मिलने वाली सुविधा इस प्रकार हैं, वाहन व्यवस्था+आवास+भोजन
कुल यात्री शुल्क- 2100+11000=13100/ रुपए प्रति यात्री।
दो धाम यात्रा श्रीकेदारनाथ व बद्रीनाथ धाम पैकेज
रजिस्ट्रेशन शुल्क- 2100/ रुपए प्रति यात्री
यात्रा शुल्क- 10000/ रुपए प्रति यात्री
वाहन व्यवस्था+आवास+भोजन
कुल शुल्क- 2100+10000=12100/ रुपए प्रति यात्री
दो धाम श्रीयमुनोत्री व गंगोत्री धाम यात्रा पैकेज
रजिस्ट्रेशन शुल्क- 2100/ रुपए प्रति यात्री
यात्रा शुल्क- 8000/ रुपए प्रति यात्री
वाहन व्यवस्था+आवास+भोजन व्यवस्था हेतु
कुल शुल्क- 2100+8000=10100/ रुपए प्रति यात्री
अतिरिक्त सुविधा शुल्क-
केदारनाथ धाम में- हेलीकॉप्टर शुल्क- 5500/ रुपए प्रति यात्री आना+जाना
यमुनोत्री धाम में-
घोड़ा खच्चर शुल्क- 4000/ रुपए, प्रति यात्री आना+जाना
पिट्ठू शुल्क- 4000/ रुपए प्रति यात्री आना+जाना
पालकी शुल्क- 12000/ रुपए प्रति यात्री आना+जाना
(नोट- यात्रियों को अरिक्त सुविधा लेने हेतु यात्रा बुकिंग कराते समय ही इन सुविधाओं की बुकिंग करानी होगी। सभी सनातनी तीर्थ यात्री अपना रजिस्ट्रेशन कराकर यात्री पर्ची अवश्य प्राप्त करें।)
पवनपुत्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित चार धाम यात्रा कार्यक्रम – यात्रा जत्था तिथि
पहला जत्था- 30 अप्रैल 2023 को प्रातः 5 00 बजे ऋषिकेश से चार धाम यात्रा हेतु रवाना किया जाएगा।
जिसकी बुकिंग प्रारंभ हैं, इस बुकिंग अंतिम तिथि 15 मार्च तक होगी।
दूसरा जत्था- 9 मई 2023 को प्रातः 5 00 बजे यात्रा हेतु रवाना होगा।
इस जत्थे की बुकिंग 16 मार्च से प्रारंभ होकर 31 तक होगी।
तीसरा जत्था- 18 मई 2023 को प्रातः 5 00 बजे रवाना होगा।
जिसकी बुकिंग 1 अप्रैल से प्रारंभ होगी और 15 अप्रैल तक होगी।
चौथा जत्था- 27 मई 2023 को प्रातः 5 00 बजे रवाना होगा।
जिसकी बुकिंग 16 अप्रैल से प्रारंभ होकर 30अप्रैल तक होगी।
पांचवां जत्था- 5 जून 2023 को प्रातः 5 00 बजे रवाना होगा।
जिसकी बुकिंग 1मई 2023 से प्रारंभ होगी और 15 म ई तक होगी।
छठवां जत्था- 13 जून 2023 को प्रातः 5 00 बजे रवाना होगा।
जिसकी बुकिंग 16 म ई 2023 से प्रारंभ होकर 25 मई 2023 तक होगी।
सातवां जत्था- 21 जून 2023 को प्रातः 5 00 बजे रवाना होगा।
जिसकी बुकिंग 26 म ई 2023 से प्रारंभ होकर 5 जून तक होगी।
आठवां जत्था- 29 जून 2023 को प्रातः 5 00 बजे रवाना होगा।
जिसकी बुकिंग 6 जून से प्रारंभ 13 जून तक होगी।
नौवां जत्था- 7 जुलाई 2023 को प्रातः 5 00 बजे रवाना होगा।
जिसकी बुकिंग 14 जून से प्रारंभ होकर 21 तक होगी
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
पहला दिन
प्रातः 4:30 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती
चाय, काफी के पश्चात
प्रातः 5 00 बजे ऋषिकेश से यमुनोत्री धाम के लिए प्रस्थान
प्रातः 9:00 बजे डामटा में चाय, जलपान (नाश्ता)
दोपहर 1:00 बजे बड़कोट में भोजन प्रसाद (लंच)
सायं 7:00 बजे से श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती
सायं 7:30 बजे भोजन प्रसाद (डिनर)
रात्रि 9:00 शायन (दीप विर्सजन)
दूसरा दिन
प्रातः 5:00 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती के पश्चात चाय, काफी
प्रातः 6: 00 बजे श्री यमुनोत्री धाम के प्रस्थान
प्रातः 8:00 बजे जानकीचट्टी में जलपान (नाश्ता)
प्रातः 9:00 बजे 5 किलोमीटर पैदल ट्रैक यमुनोत्री धाम मंदिर के लिए प्रस्थान
प्रातः 11:00 बजे, गर्म पानी सूर्यकुंड में स्नान इत्यादि के पश्चात मां यमुना जी के दर्शन पूजन इत्यादि कार्यक्रम
दोपहर 12: 30 बजे भोजन प्रसाद (लंच)
दोपहर 1:30 बजे पुनः जानकीचट्टी के लिए प्रस्थान
सायं 4: 00 बजे चाय काफी के पश्चात उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान
रात्रि 8:30 बजे भोजन प्रसाद (डिनर) उत्तरकाशी में
रात्रि 9:30 बजे शयन (दीप विर्सजन)
तीसरा दिन
प्रातः 5:00 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती के पश्चात चाय, काफी
प्रातः 6: 00 बजे श्री गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान
प्रातः 9:00 बजे जलपान (नाश्ता) हर्षिल में
प्रातः 10: 00 बजे गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान
प्रातः 11:00 बजे मां गंगा जी के दर्शन पूजन इत्यादि
दोपहर 12: 30 बजे भोजन प्रसाद (लंच)
सायं 6:00 बजे मां गंगा जी की सायं आरती में दर्शन पूजन कार्यक्रम
सायं 7:30 बजे, भोजन प्रसाद (डिनर)
रात्रि 8:00 शयन (दीप विर्सजन)
चौथा दिन
प्रातः 6:00 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती के प्रश्चात चाय, काफी
प्रातः 7: 00 बजे श्री ऋषिकेश के लिए प्रस्थान
प्रातः 8:00 बजे जलपान (नाश्ता), हर्षिल में
दोपहर 1:00 भोजन प्रसाद (लंच) उत्तरकाशी में
सायं 3: 00 बजे उत्तरकाशी से ऋषिकेश के वापसी
रात्रि 8: 00 बजे भोजन प्रसाद (डिनर)
रात्रि 9:00 बजे शयन (दीप विर्सजन)
सायं 6:00 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन
सायं 7: 30 बजे भोजन प्रसाद (डिनर)
रात्रि 8:30 बजे शयन (दीप विर्सजन)
पांचवां दिन
प्रातः 5:00 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती, दर्शन के पश्चात चाय, काफी
प्रातः 6: 00 बजे केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान
प्रातः 8:00 बजे जलपान (नाश्ता), गौरीकुंड में
प्रातः 9:00 बजे श्री केदारनाथ मंदिर के लिए प्रस्थान (19 किलोमीटर पैदल ट्रैक)
सायं 7: 00 बजे बाबा केदारनाथ जी की सायंकालीन आरती व दर्शन
रात्रि 8:00 बजे भोजन प्रसाद (डिनर)
रात्रि 9:00 बजे शयन (दीप विर्सजन)
छाटवां दिन
प्रातः 4:00 बजे बाबा केदारनाथ जी का जलाभिषेक व दर्शन
प्रातः 8:00 बजे, जलपान (नाश्ता)
प्रातः 9: 00 बजे गौरीकुंड के लिए प्रस्थान
सायं 5:00 बजे गौरीकुंड में चाय, काफी के पश्चात गुप्तकाशी के लिए प्रस्थान
नाइट स्टे गुप्तकाशी मंदिर में
रात्रि 8: 00 बजे भोजन प्रसाद (डिनर)
रात्रि 9: 00 बजे शयन (दीप विर्सजन)
सातवां दिन
प्रातः 6: 00 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती दर्शन के पश्चात चाय, काफी
प्रातः 7:00 बजे जलपान (नाश्ता)
प्रातः 8:00 बजे गुप्तकाशी से श्री बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान
दोपहर 12: 30 बजे भोजन प्रसाद (लंच) पीपल कोठी
दोपहर 1: 30 श्री बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान
सायं 4: 00 श्री बद्रीनाथ धाम में चाय, काफी
सायं 6: 30 बजे भगवान बद्री विशाल जी की आरती व दर्शन
सायं 7:30 बजे भोजन प्रसाद (डिनर)
रात्रि 8: 30 बजे शयन (दीप विर्सजन)
आठवां दिन
प्रातः 7: 00 बजे दर्शन पूजन भगवान बद्री विशाल जी के
प्रातः 8:30 बजे, जलपान (नाश्ता)
प्रातः 9:30 बजे सीमांत गांव माणा भ्रमण (भारत का अंतिम गांव)
प्रातः 11:00 बजे श्री बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश के लिए प्रस्थान
दोपहर 1: 00 बजे पीपल कोठी में भोजन प्रसाद (लंच)
दोपहर 2:00 बजे ऋषिकेश के लिए प्रस्थान
रात्रि 9:00 बजे भोजन प्रसाद (डिनर)
रात्रि 10:00 बजे शयन (दीप विर्सजन)
नौवां दिन
प्रातः 6: 00 बजे श्री हनुमान चालीसा पाठ पूजन आरती
प्रातः 7:00 बजे तीर्थ यात्रियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र व सम्मान समारोह के पश्चात
(चाय, न आश्तायात्रा पूर्ण कर अपने अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान
नोट- तीर्थ यात्रियों को यात्रा प्रारंभ तिथि से एक दिन पूर्व सायं 5 बजे तक ऋषिकेश पहुंचना अनिवार्य होगा।
नोट:- सभी तीर्थ यात्रिगण ध्यान दें, यात्रा बुकिंग हेतु दी गई तिथि से तिथि तक जत्थे की बुकिंग की जाएगी। तिथि निकलने के बाद पिछले जत्थे की बुकिंग नहीं मिल पाएगी। इस लिए यात्री जिस तिथि के जत्थे में यात्रा करना चाहता है, उसकी बुकिंग तिथि देखकर यात्रा तिथि सुनिश्चित करा लें।