आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का अगला मैच में इंग्लैंड के खिलाफ है। यह मैच रविवार, 29 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा। विश्व कप में भारतीय टीम अब तक पांच मैच खेल चुकी है और सभी मैच जीतकर पॉइंट टेबल में नंबर एक पर है। ऐसे में विश्व कप के अपने छठे मैच को जीतकर भारतीय टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी। 

अश्विन को मिल सकता है मौका

यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसा में कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं। चूंकि लखनऊ की पिच स्पिनरों के लिए भी मददगार मानी जाती है। ऐसे में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। अगर अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाता है, तो फिर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एवं मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

हार्दिक पांड्या के खलने पर संशय  

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी टखने की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। चोट के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे। अब उनका इंग्लैंड के खिलाफ खेलना भी संदिग्ध लग रहा है। भारतीय टीम उसके बाद दो नवंबर को मुंबई में श्रीलंका से खेलेगा। वहीं, पांच नवंबर को टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेलेगी। पांड्या इंग्लैंड के अलावा इन दो मुकाबलों से भी दूर रह सकते हैं।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पंड्या विश्व कप में रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह टखने की चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी वापसी की तारीख तय करने से पहले गुरुवार को उनका फिटनेस टेस्ट करेगी। 

हार्दिक 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बॉलिंग के दौरान फिसल गए थे और चोटिल हो गए थे। इस कारण वह 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए थे।  

लखनऊ में अब तक हुए तीन मैच

लखनऊ में विश्व कप का यह चौथा मैच होगा। अब तक यहां इस विश्वकप के तीन मैच खेले जा चुके हैं। यहां दो मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम और एक मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है। इन मैचों में कुल 47 विकेट गिरे हैं। इनमें से 26 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं वहीं, 15 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं। ऐसा में माना रहा है कि पिच स्पिन गेंदबाजों को भी मदद पहुंचाएगी।  

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज/मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights