IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की निलामी से पहले सभी टीमों की ओर से रिटेन एवं रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। हालांकि रिटेशन और और ट्रेड की गहमागहमी के बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मुख्य रूप में छाए रहे। पहले खबरे चल रहीं थी कि हार्दिक मुंबई इंडियंस में जा सकते हैं। फिर गुजरात की जारी की गई रिटेन एवं उन्हें रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट में हार्दिक पांड्या रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में रहे। फिर खबर आई कि मुंबई इंडियंस में ट्रेड कर लिए गए हैं। मतलब ट्रेड किये जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब आईपीएल द्वारा आधिकारिक रूप से हार्दिक के मुंबई में लौटने की पुष्टि कर दी गई है।
आईपीएल द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, दोनों फ्रेंचाइजी के बीच ट्रेड के बाद अपनी पहली फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापस जाने के लिए तैयार हैं। हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के साथ दो वर्ष बिताए। 2022 में पहले सीजन में हार्दिक ने एक शानदार शुरुआत सुनिश्चित की, जिसमें टीम ने अपने पहले सीजन में ही आईपीएल ट्रॉफी जीती। फिर अगले सीजन (इस साल) में टीम को फाइनल में पहुंचाया और दूसरे सीजन में उपविजेता रहे।
IPL 2024: सभी 10 टीमों की ये रही रिटेन एवं रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट, देखें
कैमरून ग्रीन पहुंचे आरसीबी में
बयान के अनुसार एक अलग ट्रेड में, मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) में ट्रेड कर लिया गया है। ग्रीन को पिछले वर्ष दिसंबर में नीलामी में 17 करोड़ 50 लाख रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा गया था। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल में शानदार शुरुआत की और एक नाबाद शतक और दो अर्धशतक लगाए, जबकि छह विकेट भी लिए। दोनों ट्रेड मौजूदा खिलाड़ी की फीस के अनुसार किए गए हैं।
हार्दिक ने शेयर किया वीडियो
मुम्बई इंडियंस में वापसी पर हार्दिक ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यह बहुत सारी अद्भुत यादें वापस लाता है। मुंबई, वानखेड़े, पलटन, वापस आकर अच्छा लग रहा है।”
वीडियो में आईपीएल में हार्दिक पर पहली बार बोली लगने से लेकर उनके स्टार बनने तक का सफर दिखाया गया है।
शुभमन गिल बने गुजरात टाइटंस के कप्तान
हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 सीजन से पहले युवा शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बनाया है।
फ्रेंचाइजी ने एक बयान में कहा कि गिल एक ऐसी टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें अनुभव और युवा उत्साह का एक अद्वितीय संयोजन है, जो गुजरात टाइटन्स की पहचान रही है।
गिल गुजरात के लिए बल्ले से रहे शानदार
शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए बल्ले से शानदार रहे हैं। उन्होंने 33 पारियों में 47.34 की औसत से तीन शतक और आठ अर्द्धशतक की मदद से 1373 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में युवा सलामी बल्लेबाज ने 17 मैचों में 59.33 की औसत से तीन शतक और चार अर्द्धशतक के साथ 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप भी अपने नाम की थी।