शाहरुख खान की मचअवेडेट फिल्म ‘डंकी’ ड्रॉप 4 यानी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है। दरअसल फिल्म के मेकर्स ‘डंकी’ ड्रॉप 1-टीजर, ‘डनकी’ ड्रॉप 2 ‘लूट पुट गया’ गाना और ‘डंकी’ ड्रॉप 3 ‘निकले कभी हम घर से’ ट्रैक के बाद निर्माताओं ने ‘डंकी’ ड्रॉप 4 के जरिए फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में फिल्म के सभी कलाकारों का नया अंदाज देखने को मिल रहा है।   

चार दोस्तों की है कहानी 

ट्रेलर की शुरुआत फिल्म में शाहरुख खान के किरदार हार्डी से होती है। वे ट्रेने से उतरते हुए नजर आते हैं। फिल्म की कहानी 1995 से शुरू होती है। हार्डी की मुलाकात चार दोस्तों सुखी, बुग्गू, बल्ली और मनु से होती है, जो लंदन जाना चाहते हैं। ट्रेलर में इनके किरदारों का परिचय दिया जाता है। इनके लंदन जाने के सपने के बीच अंग्रेजी सीखने की समस्या खड़ी हो जाती है। ये अंग्रेजी सीखने की कोशिश करते हैं। ट्रेलर में किसी की चिता जलती हुई दिखाई जाती है, जिसके बाद कहानी अलग मोड़ लेती है। जहां फिल्म का इमोशनल एंगल नजर आता है। ट्रेलर के अंत में दिखाया गया है कि शाहरुख खान बुजुर्ग हो जाते हैं। जहां वह अतीत में खोए हुए कहते हैं…ये कहानी मैंने शुरू की थी और मैं ही खत्म करूंगा, जय हिंद।

शाहरुख खान ने ट्रेलर शेयर कर ये लिखा

ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, “ये कहानी मैंने शुरू की थी, लाल्टू से! इसे खत्म भी मैं ही करूंगा… अपने उल्लू दे पट्ठों के साथ। डंकी का ट्रेलर आपको एक यात्रा दिखाएगा, जो राजू सर के साथ शुरू हुई थी। यह आपको दोस्ती की एक पागलपन भरी यात्रा, जीवन की कॉमेडी और त्रासदी और घर और परिवार के लिए पुरानी यादों में ले जाएगा।”

इस दिन फिल्म होगी रिलीज  

शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ की रिलीज का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ‘डंकी’ का ट्रेलर आपको कैसा लगा, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।

यहां देखें डंकी का ट्रेलर

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights