बॉलीवुड सितारों का स्पोर्ट्स को लेकर प्रेम जगजाहिर है। चाहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हो प्रो कबड्डी लीग या इंडियन सुपर लगी (आईएसएल)। शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, जूही चावला, रणबीर कपूर समेत कई सितारे इन लीग में हिस्सा लेने वाली टीमों के मालिक या सह मालिक हैं। ये सेलिब्रिटी अपनी टीमों को स्पोर्ट करने अक्सर स्टेडियम में दिख जाते हैं। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी जुड़ गया है। वह एक क्रिकेट टीम के मालिक बन गये हैं।

आईएसपीएल में मुंबई की टीम खरीदी

अमिताभ बच्चन ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) में मुंबई की टीम खरीदी है। बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने पोस्ट में कहा कि मेरे लिए मुंबई के साथ टीम मालिक के तौर पर जुड़ना सम्मान की बात है। इसके जरिए नई उभरती प्रतिभाओं को सुनहरा मौका मिलेगा। 

उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अवसर है, उन खिलाड़ियों के लिए, जिन्होंने सड़कों और गलियों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। वे अब पेशेवर रूप से एक टीम से जुड़कर अपने टैलेंट को लाखों लोगों के सामने दिखा सकेंगे। 

उल्लेखनीय है कि अमिताभ बच्चन के बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन भी प्रो कबड्डी लीग में एक टीम खरीद रखी है। 

अक्षय कुमार ने भी खरीद रखी है टीम

अमिताभ से पहले अक्षय कुमार ने भी इस लीग में एक टीम खरीदी है। अक्षय श्रीनगर टीम के मालिक हैं। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग टी10 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसका आयोजन मुंबई में 2 मार्च से 9 मार्च तक किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत में पहली बार टी-10 टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट किसी स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमी इस लीग के लिए उत्सुक हैं। 

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights