साल 2023 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अच्छा रहा है। हालांकि इस साल भारतीय टीम के पास दो आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने का मौका था, लेकिन टीम फाइनल में पहुंचकर हार गई और विश्व विजेता नहीं बन पाई। हालांकि इसके भारतीय टीम का 2023 का सफर अच्छा रहा है। क्योंकि फाइनल में पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि होता है। इस समय भारतीय टीम क्रिकेट के तीनों प्रारुपों (टेस्ट, वनडे और टी20) में नं 1 टीम है।
जीत के साथ की थी शुरुआत
इस साल की शुरुआत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे और टी-20 सीरीज में हराकर की थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। इसके बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेली। हालांकि फाइनल में टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। फिर वेस्टइंडीज और आयरलैंड में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बाद भारतीय टीम एशिया कप की चैंपियन बनी। फिर चीन में हुए एशियन गेम्स में रितुराज गायकवाड़ की कप्तानी में युवा भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।उसके बाद भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप में सभी मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। हालांकि यहां एक बार फिर भारतीय टीम का टॉफी जीतने का सपना टूट गया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली। विश्व कप के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। फिर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती।
भारतीय टीम की 2023 में उपलब्धियां
-भारतीय टीम ने साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज जीती। भारतीय टीम ने 3-0 से वनडे और 2-1 से टी-20 सीरीज अपने नाम किया।
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपने नाम किया।
– भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल खेली और उप-विजेता रही। चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया।
– वेस्टइंडीज में 1-0 से टेस्ट और 2-1 से वनडे सीरीज जीती।
– आयरलैंड के खिलाफ 2-0 से टी-20 सीरीज जीती।
– भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता।
– ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज जीती।
– भारतीय युवा टीम ने चीन में हुए एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीता।
– भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में सभी मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई और वर्ल्ड कप की उप-विजेता बनी।
– भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज जीती।
– भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज ड्रॉ की और वनडे सीरीज जीती।
– आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट (टी-20, वनडे और टेस्ट) में नंबर 1 है।