T20 World Cup 2024 Schedule : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार टी-20 विश्व कप 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की सह-मेजबानी में हो रहा है। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक विश्व कप का पहला मैच एक जून को कनाडा और अमेरिका के बीच होगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। 

भारत-पाकिस्तान मैच नौ जून को

भारत का पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। वहीं, भारत का पाकिस्तान से मुकाबला नौ जून को होगा। यह मुकाबला न्यू नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत का तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका और चौथा मैच 15 जून को कनाडा के साथ होगा।

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के लीग स्टेज मैच

  • भारत बनाम आयरलैंड 5 जून को
  • भारत बनाम पाकिस्तान 9 जून को
  • भारत बनाम अमेरिका 12 जून को
  • भारत बनाम कनाडा 15 जून को

टूर्नामेंट में 20 टीमें लेंगी भाग

आईसीसी टी20 विश्व कप में इस बार रिकॉर्ड 20 टीमें भाग ले रही हैं। टूर्नामेंट में सह-मेजबान वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ-साथ अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, ओमान, पाकिस्तान, पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी), स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और युगांडा की टीमें हिस्सा लेंगी।

टीमों को चार ग्रुप में बांटा

टी20 विश्व कप में भाग ले रही सभी 20 टीमों को पांच-पांच टीम के चार ग्रुप में बांटा गया है। इनके बीच 55 मैच खेले जाएंगे। 

ग्रुप एः भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका

ग्रुप बीः इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सीः न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप डीः दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

तीन चरण में खेला जाएगा टूर्नामेंट

लीग स्टेजः 1 से 18 जून के बीच लीग स्टेज मैच खेले जाएंगे। हर ग्रुप की टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें अगले चरण में जाएंगी।

सुपर-8: 19 से 24 जून के बीच सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें यहां मैच खेलेंगे। कुल आठ टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी। फिर यहां शीर्ष चार टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी।

नॉकआउटः सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीमें खेलेंगी। पहला सेमीफाइनल 26 जून और दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा। सेमीफाइनल के विजेताओं के बीच 29 जून को विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights