आखिरकार रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी-20 टीम में वापसी हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के टीम इंडिया का ऐलान किया है। बीसीसीआई ने रविवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। रोहित टीम का कमान संभालते नजर आएंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेलेंगे कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच  

रोहित और कोहली पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है। पिछले साल वर्ल्ड कप में 10 नंवबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेला था। इस तरह लगभग 14 महीनों बाद दोनों कोई अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलेंगे है। इसी के साथ रोहित और कोहली की वापसी से यह तय माना जा रहा है कि दोनों आगामी टी20 विश्व कप में खेलते नजर आएंगे। 

टीम में कई युवा खिलाड़ी

टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे युवा टीम में शामिल हैं। वहीं शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में टीम में कई ऑलराउंडर शामिल हैं। कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई के रूप में मुख्य स्पिनर हैं। अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अवेश खान के रूप में तेज गेंदबाज हैं। विकेट कीपर के रूप में संजु सैमसन के साथ जितेश शर्मा हैं।

हार्दिक और सूर्यकुमार टीम में नहीं 

टीम में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव चोट के टीम में नहीं जगह बना पाए हैं। हार्दिक आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे। जिससे वह अब तक उबर नहीं पाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका के दौरे पर चोटिल हो गए थे। रितुराज गायकवाड़ भी टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। ईशान किशन भी टीम में नहीं शामिल हैं।

11 जनवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत 

तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी। 11 जनवरी को पहला मैच खेला जाएगा, जो मोहाली में होगा। इसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

ये रही भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , आवेश खान, मुकेश कुमार। 

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights