भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट की कहानी बताते हुए अपना दर्द बयां किया है। पंत ने कहा है कि लगभग 13 महीने पहले हुए भयावह कार एक्सीडेंट के बाद उन्हें अपना दाहिना पैर गंवाने का डर था।
मैं उस समय डर गया था..
स्टार स्पोटर्स की सीरिज ‘बिलीव: टू डैथ एंड बैक’ में पंत ने कहा कि अगर कोई नस क्षतिग्रस्त होती तो पैर गंवाने का डर था। मैं उस समय काफी डर गया था। पंत ने कहा कि मेरे दाहिने घुटने की हड्डी खिसक गई थी। काफी दर्द हो रहा था।
दो शख्स रजत कुमार और निशु कुमार ने एक्सीडेंट के समय पंत को कार से निकाला था। कार में बाद में आग लग गई थी। पंत ने कहा कि जीवन में पहली बार ऐसा डर महसूस हुआ।
पंत का शुरुआती इलाज देहरादून में हुआ जिसके बाद उन्हें हवाई जहाज से मुंबई ले जाया गया जहां उनका इलाज कराया गया। ऑपरेशन के बाद पंत ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन शुरू किया। पंत मार्च में आईपीएल के जरिए वापसी कर सकते हैं।
मैं अभी भी गाड़ी चलाऊंगा
पंत ने कहा कि अब हर कोई उन्हें गाड़ी चलाने के लिए मना कर रहा है। कहा जा रहा है कि यार बिल्कुल गाड़ी नहीं चलाना। हालांकि पंत ने कहा कि मैं अब भी गाड़ी चलाऊंगा क्योंकि मुझे गाड़ी चलाना पसंद है। एक हादसा हो गया तो इसका मतलब यह नहीं कि तुम उन चीजों को फिर दोबारा नहीं करोगे।
मैं भाग्यशाली था कि मुझे दूसरी जिंदगी मिली
पंत ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे अपने दांत साफ करना इतना अच्छा लगेगा। जब मैं नहाने गया तो मैं ‘बाथ टब’ से निकलना ही नहीं चाह रहा था। इन छोटी-छोटी चीजों में मुझे खुशी मिली। मैं भाग्यशाली था कि मुझे दूसरी जिंदगी मिली। हर कोई दूसरी जिंदगी मिलने के लिए भाग्यशाली नहीं होता।डॉक्टरों ने भी कहा कि दुर्घटना के बाद कोई फ्रेक्चर नहीं था। वे मुझे हमेशा कहते कि मैं भाग्यशाली हूं।
घर जाते समय हुआ था एक्सीडेंट
ऋषभ पंत 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार सड़क के बीच डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में पंत के दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया और उनके माथे, पीठ पर भी चोटें आईं थी। पंत के इस साल आईपीएल खेलने की उम्मीद है।