अभिनेत्री एवं मॉडल पूनम पांडे को लेकर बड़ी खबर है। पूनम पांडे का निधन नहीं हुआ है। उनके निधन की खबर झूठी थी। पूनम ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो साझा करते हुए अपने जिंदा होने की खबर दी है। इस बात की जानकारी देने के बाद से अभिनेत्री को खूब ट्रोल किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस मौत का तमाशा नहीं बनाया जाता।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी निधन की खबर
दरअसल कल 2 फरवरी को इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे की मौत की खबर दी गई थी। पूनम पांडे के निधन की खबर 2 फरवरी की सुबह आई थी। उनकी मैनेजमेंट टीम ने इस बात की जानकारी दी थी कि एक्ट्रेस की मौत हो चुकी है। इसका कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया था। इस खबर के बाद इंटरनेट पर हंगामा मच गया था। यूजर्स के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था। निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई थी। कई सेलीब्रेटिज ने श्रद्धांजलि अर्पित की। हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की कोई खबर नहीं आई है। उनके घरवालों का भी कोई अता-पता नहीं था। इनके फोन भी बंद थे। इससे लोगों को शक होने लगा कि एक्ट्रेस के निधन की खबर झूठ है। अब ये सारा ड्रामा खत्म हो गया है। पूनम पांडे जिंदा हैं। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर फिर तहलका मचा दिया है कि वो जिंदा हैं।
जिंदा हैं पूनम पांडे
इंस्टाग्राम पर पूनम पांडे ने वीडियो शेयर किया है। इसमें वह पूरा तरह स्वस्थ बैठी हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में वह अपनी जीवित होने की जानकारी दे रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जिंदा हूं, सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है। एक्ट्रेस ने कहा कि दुर्भाग्य से मैं उन हजारों महिलाओं के लिए ये नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से जंग लड़कर अपनी जान गंवाई है। वो इसके बारे में कुछ नहीं कर पाईं, क्योंकि उन्हें इससे निपटने के बारे में कुछ पता नहीं था। पूनम पांडे ने कहा कि किसी दूसरे कैंसर के उलट सर्वाइकल कैंसर को हराना मुमकिन है। मुख्य बात एचपीवी वैक्सीन और शीघ्र पता लगाने वाले परीक्षणों में निहित है। हमारे पास यह सुनिश्चित करने के साधन हैं कि इस बीमारी से किसी की जान न जाए। आइए जागरूकता के साथ एक-दूसरे को सशक्त बनाएं और सुनिश्चित करें कि हर महिला को उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानकारी हो। आइए मिलकर इस बीमारी के विनाशकारी प्रभाव को समाप्त करने का प्रयास करें। इसके साथ अपनी मौत का झूठा नाटक करने पर पूनम पांडे ने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी भी मांगी है। माफी मांगते हुए पूनम पांडे ने कहा है कि उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया था।
लोगों ने किया खूब ट्रोल
अपनी मौत को लेकर झूठी खबर फैलाने को लेकर लोग पूनम पांडे को खूब ट्रोल कर रहे हैं। इस भद्दे मजाक के लिए यूजर्स और सितारे उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। यहां तक कि गलत खबर फैलाने के मामले में पूनम के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कराने की मांग हो रही है।