भारत की युवा अंडर 19 टीम ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय अंडर 19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका की अंडर 19 टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट पर 244 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में 8 विकेट पर 248 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातर दूसरी और रिकॉर्ड नौवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। जिसमें पांच बार भारतीय टीम चैंपियन बन चुकी है। भारतीय अंडर 19 टीम ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में खिताब अपने नाम किया है। पिछली बार 2022 में इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम ने खिताब अपने नाम किया था। अब भारतीय टीम की नजर छठी बार खिताब जीतने पर है। फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को होगा।
ऐसा रहा मैच
सेमीफाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए। द. अफ्रीका की ओर से लहुआन ड्रे प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। प्रिटोरियस के अलावा रिचर्ड सेलेत्सवाने ने 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इनके अलवा ओलीवर व्हाइटहेड 22 रन, कप्तान युआन जेम्स ने 24 रन और ट्रिस्टन लूस 23 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से राज लिम्बानी ने तीन विकेट और मुशीर खान को दो विकेट मिला। वहीं नमन तिवारी और सौमी पांडे ने एक-एक विकेट लिया।
भारतीय टीम ने 48.5 ओवर में हासिल किया लक्ष्य
भारतीय टीम ने 245 रनों के लक्ष्य को 48.5 ओवर में हासिल कर लिया। एक समय भारतीय टीम ने 32 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। तब कप्तान उदय सहारन ने सचिन धास के साथ मिलकर अहम साझेदारी की और टीम की मैच में वापसी कराई। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 171 रन जोड़े। कप्तान सहारन ने 81 रन और सचिन धास ने 96 रन की शानदार पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका के लिए क्वेना मफाका और ट्रिस्टन लूस ने तीन-तीन विकेट झटके।