भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक अद्भुत रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल विशाखापत्तनम टेस्ट में भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने गए हैं।
टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन
आईसीसी की बुधवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने हमवतन रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान हासिल किया। बुमराह के अब 881 रेटिंग अंक हैं। पहले अश्विन टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर थे। अश्विन दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
दुनिया के पहले गेंदबाज
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज बुमराह ने एक और खास उपलब्धि अपने नाम की है, जो कोई गेंदबाज अब तक नहीं कर पाया है। बुमराह टेस्ट से पहले वनडे और टी-20 में भी नंबर एक गेंदबाज रह चुके हैं। ऐसे में टेस्ट में नंबर वन बनते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। बुमराह तीनों प्रारूप में नंबर एक पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका है। इसके अलावा बुमराह टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने हैं। वहीं वह स्पिनर अश्विन, रवींद्र जडेजा और बिशन सिंह बेदी के बाद नंबर एक स्थान हासिल करने वाले अपने देश के चौथे खिलाड़ी भी बन गए हैं।
जबरदस्त फार्म में बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले टेस्ट में जहां 6 विकेट लिए, वहीं दूसरे टेस्ट में 9 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत के हिरो रहे। विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में छह विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए और टीम इंडिया के जीताने में अहम भूमिका निभाई। वह फिलहाल इस सीरीज में दो मैचों में 15 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं।