आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज वामशी कृष्णा ने घरेलू टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है। वामशी ने  कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपनी तुफानी बल्लेबाजी एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। वह एक ओवर लगातार छह छक्के जड़कर भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। 

बुधवार को कडप्पा में रेलवे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज वामशी ने एक ओवर में छह छक्के जड़े। इनसे पहले 1985 में पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री, 2007 में युवराज सिंह और 2022 में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में छह छक्के जड़े हैं। वामशी एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

इन बल्लेबाजों ने किया है ये कारनामा

10 अगस्त 1985 को रवि शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी मुकाबले में ये कारनामा किया था। वहीं दिग्गज युवराज सिंह ने 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप मुकाबले में 6 छक्के जड़े थे। युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी में यह कारनामा किया था। गायकवाड़ ने एक ओवर में सात छक्के ठोके थे। इस ओवर में एक नो बॉल0 फेंकी गई थी, जिस पर भी गायकवाड़ ने छक्का लगा दिया था। 

इस गेंदबाज के खिलाफ जड़े 6 छक्के

वामशी ने रेलवे के गेंदबाज दमनदीप सिंह के ओवर में छह छक्के जड़कर 36 रन बटोरे। मैच में वामशी ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और रेलवे के खिलाफ 64 गेंद में 110 रन की यादगार पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 12 छक्के जड़े और चार चौके लगाए। 

बीसीसीआई डोमेस्टिक ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वामशी के 6 छक्कों का वीडियो साझा किया है। 

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights