मार्च का महीना चल रहा है। इस महीने कई छुट्टियां पड़ रही हैं। ऐसे में अगर आपका इस महीने कहीं घूमने जाने का प्लान हैं तो यह महीने आपके लिए उपयुक्त होगा। इस महीने पड़ रहीं छुट्टियों पर आप घूमने जा सकते हैं और फैमली, दोस्तों तथा लव पार्टनर के साथ अच्छा टाइम बिता सकते हैं।
इस महीने में न तो सर्दी होती है और न ही चिलचिलाती गर्मी होती है। ऐसे में यह मौसम घूमने के लिए लिहाज से भी काफी उपयुक्त होता है। साथ ही इस महीने त्योहारों के कारण छुट्टियां मिल रही हैं। ऐसे में परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ इन छुट्टियों में सफर पर जा सकते हैं।
इस महीने कई छुट्टियां
इस महीने हिन्दुओं का प्रमुख त्योहार होली मनाई जाएगी। इसके अलावा गुड फ्राइडे भी पड़ रहा है। इस महीने भगवान शिव को समर्पित शिवरात्रि भी है। त्योहार के अलावा लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है, जिससे यह मार्च का महीना आपके लिए बेहतर मौका है।
इन तारीखों को बनाए घूमने की योजना
इस महीने 8 मार्च को सबसे पहले शिवरात्रि है, जो शुक्रवार को है। इसके बाद वीकेंड मिल रहा है। 9 मार्च को गुड़ी पड़वा और 10 मार्च को रविवार है। ऐसे में आप भगवान भोलेनाथ के किसी प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं।
मार्च के महीने में होली और गुड फ्राइडे का अवकाश है। होली सोमवार 25 मार्च को है। इसके पहले आपको शनिवार और रविवार की छुट्टी मिल रही है। इस तरह 23, 24 और 25 मार्च की छुट्टी में घूमने जा सकते हैं। लॉन्ग वीकेंड के लिए 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी, 30 और 31 मार्च को वीकेंड है। तीन दिन की छुट्टी में घूमने जा सकते हैं।