रंगों का त्योहार होली (Festival of Holi) की तैयारियों देशभर में जगह-जगह हो रही हैं। हर कोई एक-दूसरों को अबीर-गुलाल लगाने को बेताब है। सभी लोग मिठाइयों, ठंडाई और रंगों के साथ होली के त्योहार को मनाने के लिए उत्साहित हैं और तैयार हैं। हालांकि, कोई भी होली का उत्सव हो और गानों पर नाचे नहीं ऐसा हो सकता है। होली के गानों (Holi Songs) के बिना होली का उतना मजा नहीं आता। जिस तरह होली के दिन रंगों से दूर रहना नामुमकिन है, वैसे ही होली के गानों पर थिरकने से खुद को रोक पाना भी नामुमकिन ही है। इसलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ सॉन्ग की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन पर आप थिरककर होली का मजा दोगुना कर सकते हैं।
रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे – फिल्म ‘सिलसिला’
1981 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिलसिला’ का गाना ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ आज भी बेहद लोकप्रिय है। यह फिल्म उस समय की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा और संजीव कुमार अहम भूमिका में हैं। ‘रंग बरसे भीगे चुनरवाली’ सुने बिना होली का त्योहार पूरा नहीं हो सकता।
होली के दिन दिल खिल जाते हैं – फिल्म ‘शोले’
‘होली के दिन दिल खिल जाते हैं’ गाना आज भी बेहद लोकप्रिय है। फिल्म ‘शोले’ का ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था। ये फिल्म 1975 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी अहम भूमिका में थे। होली के दिन यह गाना हर जगह बजाया जाता है।
होली खेले रघुवीरा – फिल्म ‘बागबान’
होली का जश्न ‘होली खेले रघुवीरा’ गाने के बिना पूरा नहीं हो सकता। यह गाना होली के खास मौके के लिए बनाया गया है। गाने में लोग गुलाल उड़ा कर होली का त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं। यह गाना अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया है। अबीर-गुलाल उड़ाते हुए इस गाने पर थिरकरना तो जरूर बनता है।
‘आज न छोड़ेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली’- फिल्म ‘कटी पतंग’
होली का ये स्पेशल गाना आज ना छोड़ेंगे को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गाया था. ये गाना काफी सुपरहिट रहा और आज भी लोग बड़े चाव से इस गाने को सुनते हैं। आज भी होली समारोह के दौरान यह गाना खूब बजाया जाता है।
अंग से अंग लगाना – फिल्म ‘डर’
शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ का गाना ‘अंग से अंग लगाना, सजन हमें ऐसे रंग लगाना’ भी काफी पॉपुलर गाना है। होली के गानों में ये गाना हमेशा सबके दिलों पर राज करता है। यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ होली के त्योहार को दर्शाती है। 1993 में रिलीज हुई फिल्मों में ये फिल्म सुपरहिट रही।
बलम पिचकारी – फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’
2013 में रिलीज हुई रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ सुपरहिट रही थी। इस फिल्म का गाना ‘बलम पिचकारी’ सुपरहिट रहा। यग गाना होली के त्योहार पर खूब बजाया जाता है। यह गाना आपकी खुशी को दोगुना कर देता है।