Summer Skin Care Tips: अप्रैल का महीना चल रहा है और चिलचिलाती धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। सूरज की तपती किरणों से लोगों को खासी दिक्कातें हो रही है। खासकर इस मौसम में त्वचा पर काफी असर पड़ता है। तेज धूप से त्वचा पर जलन, चेहरे पर दाने, रैशेज समेत कई तरह की परेशानी सामने आने लगती हैं। ऐसे में इस भीषण गर्मी के मौसम में हमें अपनी त्वचा का खासा ध्यान रखना जरूरी होता है। आज इस लेख में हम आपको इस धूप से त्वचा को बचाने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे इन टिप्स को अपनाकर आप त्वचा संबंधी परेशानी दूर कर सकते हैं….
सनस्क्रीन का करें इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में आपकों सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जब आप धूप में बाहर निकल रहे हैं तो आप सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलें। इससे आपकी त्वचा तेज धूप से बची रहेगी। दिन में कुछ-कुछ समय के अंतराल पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। हालांकि ध्यान रखें कि अगर ये 50 एसपीएफ वाली होगी, तो इसका रिजल्ट ज्यादा असरदार होगा।
फेसवॉश का इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में चेहरे को साफ रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए सबसे पहले अच्छी क्वालिटी का फेसवॉश खरीदें। फेसवॉश से अपने चेहरे को साफ करें। रात को सोने से पहले भी त्वचा सही से तरह से साफ करें।
मॉइस्चराइजर का करें इस्तेमाल
गर्मी के मौसम में लोगों को लगता है कि मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूरी नहीं है, जबकि ऐसा नहीं है। इस मौसम में भी त्वचा को कुछ ऐसे तत्वों की आवश्यकता होती है, जो मॉइस्चराइजर में पाए जाते हैं। इसलिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
वॉटर बेस्ड सीरम का उपयोग
इस मौसम में कभी तो त्वचा काफी ड्राई हो जाती है, जबकि काफी त्वचा काफी तैलीय हो जाती है। ऐसे में वॉटर बेस्ड सीरम का इस्तेमाल जरूर करें।
स्क्रब है जरूरी
इस मौसम में अपनी त्वचा के हिसाब से हफ्ते में कम से कम दो बार अपनी त्वचा को स्क्रब करें। इसके लिए ध्यान रखें कि ये स्क्रब आपकी त्वचा के अनुकूल होना चाहिए। जो आपकी त्वचा को सूट करे।