इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 47वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। मैच में कोलकाता नेदिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया।
कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम ने 16.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
फिल सॉल्ट ने दिलाई तेज शुरुआत
154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने को कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाजी फिल सॉल्ट और सुनील नरेन ने पावरप्ले ( 6 ओवर) में तेजी से रन बटोरते हुए 79 रन बना लिए। इस दौरान सॉल्ट ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक भी पूरा कर लिया। कोलकाता को पहला झटका सुनील नरेन के रूप में लगा। नरेन 10 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह उतरे। केकेआर का दूसरा विकेट फिल सॉल्ट के रूप में गिरा। सॉल्ट ने 33 गेंद में 7 चौके और 5 छक्कों का मदद से 68 रन बने। तीसरे विकेट के रूप में रिंकु सिंह आउट हुए। रिंकु ने 11 रन बनाए। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 रन और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 26 रन बनाकर कोलकाता को 16.3 ओवर में जीत दिला दी।
दिल्ली के बल्लेबाज हुए फेल
मैच में दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों को मैच में संघर्ष करते देखा गया। टीम के लिए सबसे अधिक रन कुलदीप यादन ने 26 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। कुलदीप के अलावा पृथ्वी शॉ ने 13, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 12 रन, अभिषेक पोरेल 15 गेंदों में 18 रन, कप्तान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में 27 रन, अक्षर पटेल ने 15 रन, रसिख सलाम ने 8 रन बनाए।
केकेआर के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट लिए, जबकि वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को दो-दो सफलताएं मिलीं। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को एक-एक विकेट मिला।