आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को टी20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसके अलावा चार रिजर्व खिलाड़ी भी घोषित किए गए हैं। टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलती दिखेगी। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी सौंपी गई है। इस साल 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होगा।
ऋषभ पंत की वापसी
टी20 विश्व कप के लिए घोषित भारतीय टीम दो विकेटकीपर शामिल हैं। दिसंबर 2022 एक्सिडेंट के चलते काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे स्टार युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत की टीम में वापसी हुई है। उनके लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। पंत अपने घर रुड़की जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पंत कार खुद ड्राइव कर रहे थे। दुर्घटना में पंत घायल हो गए थे। एक्सिडेंट के बाद पूरी तरह ठीक होने के बाद ऋषभ पंत ने इस साल आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। पंत ने बैसाखी के सहारे चलने से लेकर अब पूरी तरह फिट घोषित होने तक काफी मेहनत की है। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि भारत के लिए 33 टेस्ट, 30 एकदिवसीय और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पंत का मैदान पर वापसी करना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
आईपीएल में जबरदस्त फार्म में
वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आ रहे हैं। आईपीएल में पंत बल्ले के साथ-साथ कीपिंग में भी अच्छे दिख रहे हैं। आईपीएल में पंत 11 मैचों की 11 पारियों में 44.22 की बेहतरीन औसत और 158.56 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाए हैं। इनमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में फिलहाल चौथे नंबर पर हैं।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।