लखनऊ। मजदूर दिवस के दिन शहर में दो सफाई कर्मियों की मौत हो गई। दोनों मजदूर नगर निगम के संविदा कर्मचारी थे। हादसा होने के बाद काफी मशक्कत के बाद दोनों मजदूरों के शवों को बामुश्किल बाहर लाया जा सका।आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मजदूरों ने सफाई के लिए जरूरी उपकरण नहीं पहने थे। बताया जा रहा है कि थाना वजीरगंज अंतर्गत शहीद स्मारक के रेजीडेंसी गेट के पास सीवर सफाई का काम हो रहा था। इसी दौरान सीवर में उतरे दो मजदूर जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले, तो कर्मचारियों ने उनकी सुध ली। पता चला कि दोनों की दम घुटने की वजह से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने शवों को बाहर निकलने की बात कही। हादसे के बाद नगर निगम के कई कर्मचारी और अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।
बिना सुरक्षा उपकरण कर रहे थे सफाई प्रदेश के सरकारी महकमों में कार्यस्थल के दौरान संविदाकर्मियों के लिए सुरक्षा उपकरण अनिवार्य हैं। इस मामले में लगातार फाइलों पर आए दिन सख्त निर्देश भी दिए जाते हैं। लेकिन लगातार हो रहे हादसों के बावजूद सरकार के आदेशों को अधिकारी पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि अभी चंद दिनों पहले जलकल विभाग की लापरवाही के चलते मासूम की मौत हो चुकी है। जानकीपुरम में खुले मेनहोल में बच्चे के गिरने से मौत हो गई थी। बिजली विभाग और नगर निगम में संविदा पर कार्यरत सैकड़ों मजदूरों की जिंदगी दांव पर है।