आज 12 मई है। आज का दिन बेहद खास है। आज भारत समेत कई देशों में इस दिन को मदर्स डे (Mother’s Day) के रूप में मनाया जा रहा है। ये खास दिन माताओं को समर्पित है। इस खास दिन मां के उस प्यार को सम्मान दिया जाता है, जो वह जिंदगी भर हम पर न्योछावर करती हैं।। मदर्स डे के मौके पर मां को ये एहसास दिलाया जा सकता है कि वो हमारे लिए कितनी खास हैं या उनके बच्चों के दिल में वे क्या स्थान रखती हैं। एक मां न सिर्फ बच्चे को जन्म देती है, बल्कि उसका पालन-पोषण करने के साथ जीवन के हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ भी खड़ी रहती है। इसी वजह से मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। वैसे तो किसी एक दिन को मां के नाम समर्पित करना, किसी के लिए भी काफी नहीं होता है। इसके बावजूद मां के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। तो आइए मदर्स डे के इस मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर मातृत्व दिवस मनाने के पीछे की वजह क्या है और इसको कब से मनाया जा रहा है।

मदर्स डे का इतिहास

माना जाता है कि ये मातृत्व के उत्सव को मनाने वाला एक प्राचीन यूनानी और रोमन त्योहार है, जिसमें मातृदेवी रिया की पूजा की जाती थी। जिसके बाद ईसाई धर्म ने भी मदर मैरी को सम्मान देने के लिए इसे अपनाया। इस त्योहार का नाम “मदरिंग संडे” रखा गया।मातृत्व दिवस मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला एना जॉर्विस ने की थी। एना जॉर्विस ने मदर्स डे की नींव रखी, लेकिन मदर्स डे को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया। तब से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा।

महत्व

हम सभी के जीवन में मदर्स डे का बड़ा महत्व है, क्योंकि यह हमारी मां को समर्पित एक खास दिन होता है, जिनकी हमारे दिलों में एक बेहद खास जगह होती है। भारत में इस दिन को मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। जबकि बाकि देशों में इसे साल के अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किया जाता है।

मां को भेंजे प्यार भरा संदेश

इस मदर्स डे पर अपनी मां को ये एहसास करना चाहते हैं, तो कुछ प्यार भरे संदेश भेजकर मां को प्यार से हैप्पी मदर्स डे कह सकते हैं।

तेरे आंचल में पता नहीं क्या जादू है मां,

कि उसमें छुपकर सारे दुख छू-मंतर हो जाते हैं!

हैप्पी मदर्स डे मम्मी

किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है,

हमने भी मुस्कुराते हुए कह दिया,

जिसके घर में मां है, वह जगह ही स्वर्ग है।

Mother’s Day 2024 की शुभकामनाएं!

कभी भी मुस्कुराना,

बंद न करना मां,

जब आप मुस्कुराती हो तो,

बहुत प्यारी और सुंदर लगती हो।

हैप्पी मदर्स डे

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरूर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights