चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने प्लेऑफ के लिए एक और कदम बढ़ा दिया है। रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल (आरआर) को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 18.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया

अंक तलिका में तीसरे नंबर पर पहुंची सीएसके

इस मैच में जीत के साथ सीएसके ने अंक तालिका में एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान हासिल कर लिया। सीएसके ने अब तक खेले कुल 13 मैचों में 7 जीत और 6 हार के साथ 14 अंक हासिल किए हैं। सीएसके का अब एक मैच बचा है जो रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु से है।

वहीं राजस्थान की टीम यह मैच हार गई, जिस कारण उसे क्वालीफाई के लिए अभी और इंतजार करना पड़े। अगस राजस्थान यह मैच जीत जाती ते प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती। टीम के 12 मैचों में आठ जीत और चार हार के साथ 16 अंक है और टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

घरेलू मैदान चेपॉक में दर्ज की 50वीं जीत

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में जीत के साथ ही एक खास उपलब्धि भी अपने नाम कर ली। सीएसके अपने घरेलू मैदान चेपॉक (एमए चिदंबरम स्टेडियम) पर अपनी 50वीं जीत दर्ज की। चेन्नई आईपीएल में किसी एक स्थान पर 50 से अधिक मैच जीतने वाली तीसरी टीम बन गई। चेन्नई से पहले मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी अपने होम ग्राउंड पर 50 से अधिक जीत दर्ज कर चुकी हैं।

IPL में एक स्थान पर किसी टीम की सर्वाधिक जीत

52 – केकेआर (कोलकाता)

52 – एमआई (मुंबई डब्लूएस)

50 – सीएसके (चेन्नई)

42 – आरसीबी (बेंगलुरु)

सीएसके लिए कप्तान ऋतुराज ने खेली मैच जिताऊ पारी

142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने तीन ओवर में 28 रन बना डाले। रचिन 18 गेंदों में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज ने डेरिल मिचेल के साथ पावरप्ले की समाप्ति तक टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया। हालांकि मिचेल 22 रन बनाकर आउट हुए। मोइन अली भी 13 गेंदो पर 10 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे ने कुछ बड़े शॉट खेले और 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सीएसके का पांचवां विकेट रविन्द्र जडेजा के रूप में गिरा। जडेजा को फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट करार दिया गया। जडेजा ने 5 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज टीम को जीतेना तक मैदान पर डटे रहे और टीम को जीताकर लौटे। ऋतुराज ने नाबाद 41 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। राजस्थान के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट, नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया।

राजस्थान की बल्लेबाजी रही साधारण

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 141 रन बनाए। राजस्थान टीम की बल्लेबाजी मैच में साधारण रही। टीम के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते नजर आए। टीम के लिए केवल रियान पराग ने 35 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। रियान के अलावा ध्रुव जुरेल ने 28 रन, यशस्वी जायसवाल 24 रन, जोस बटलर 21 रन, कप्तान संजू सैमसन ने 15 रन बनाए।

चेन्नई की ओर से सिमरजीत सिंह ने घातक गेंदबाजी की और तीन विकेट लिए, जबकि तुषार देशपांडे ने दो विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights