प्रयागराज के महेवा के रहने वाले अवसार मूंज से बने सामानों को बाजार में बेंचकर न सिर्फ आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे है बल्कि वह कई लोगों को रोजगार भी दे रहे है। मूंज से तैयार समानों ने अवसार को अब प्रयागराज में एक अलग पहचान दिलाई हैं। जब भी मूंज से बने सामनो की बात होती है, लोग झट से अवसार का नाम लेते हैं। अवसार इन उत्पादों को बनाने के लिए गांव की महिलाओं की मदद लेते हैं। जिससे इन महिलाओं को ग्रमीण स्थर पर ही रोजगार मिल जाता है।
अवसाद बताते है कि उनके इधर मूँज से 26 प्रकार के आइटम बनाये जाते है जिसकी कीमत सौ रुपये से शुरू होकर तीन हजार रुपये तक रहती है। इस कार्य से वह साल भर में लगभग छह लाख रुपये तक कमा लेते है।
सरकार की ओर से समय-समय पर आर्थिक सहायता भी उपलब्ध होती है। साथ ही प्रदेश में कहीं भी जब मेले का आयोजन होता है, तो हमें इंस्टॉल लगाने की व्यवस्था भी सरकार की ओर से की जाती है। जिससे हमारे व्यापार का प्रचार-प्रसार भी सरलता से हो जाता है।