आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। इस बार यह विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में में खेला जा रहा है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी20 विश्व कप के लिए प्राइज मनी का भी ऐलान कर दिया है। इस बार की प्राइज मनी पिछले सभी आईसीसी टी20 विश्व कप से ज्यादा है। आईसीसी ने विश्व कप में प्राइज मनी का बजट इस बार 93.51 करोड़ रुपये (11.25 मिलियन यूएस डॉलर) रखा है, जो कि एक रिकॉर्ड है। पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप में प्राइज मनी का बजट 82.93 करोड़ रुपये (10 मिलियन अमेरिकी डॉलर) था।
प्राइज मनी का ऐलान
आईसीसी ने सोमवार को प्राइज मनी का ऐलान करते हुए बताया कि विजेता टीम को कुल 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन यूएस डॉलर) मिलेंगे। पिछले किसी भी टी20 विश्व कप टीम में विजेता टीम को मिले रुपये से यह सबसे ज्यादा है। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम अर्थात रनअप टीम को 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मिलेंगे। सेमीफाइनल में बाहर होने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपये (787,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इस वजह से इसे अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप कहा जा रहा है।
सुपर-आठ राउंड से बाहर होने वाली टीमों को इतने रुपये मिलेंगे
अब बात करें सुपर-8 राउंड को बात करें तो इसे पार करने में नाकाम रहने वाली एक टीम को 3.17 करोड़ रुपये (382,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। इसी तरह नौ से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.05 करोड़ रुपये (247,500 यूएस डॉलर) मिलेंगे। 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली हर एक टीम को 1.87 करोड़ रुपये (225,000 यूएस डॉलर) मिलेंगे। इसके अलावा हर एक टीम को टूर्नामेंट में एक मैच जीतने पर अतिरिक्त 25.89 लाख रुपये (31,154 यूएस डॉलर) दिए जाएंगे। इसमें सेमीफाइनल और फाइनल के मैच शामिल नहीं हैं। यह नियम सुपर-8 राउंड तक लागू है।
टी20 विश्व कप में कुल 20 टीमें
इस बार टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमों को पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-8 में पहुंचेंगी। इसके बाद सुपर-8 राउंड की शुरुआत होगी। इसके बाद चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम के मैच
भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी। इसके बाद 9 जून भारत का पाकिस्तान,से महामुकाबला है। 12 जून को यूएसए और 15 जून को भारत कनाडा से खेलेगी।
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
रिजर्वः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।