यूपी के फिरोजाबाद में रहने वाला एक किसान फूल की खेती से मालामाल हो रहा है। किसान ने एक बीघा खेत में गुलाब लगाया है, जिससे उसे लाखों रुपये का आर्थिक लाभ हो रहा है।
फिरोजाबाद के गांव धातरी के रहने वाले किसान धर्मेंद्र ने बताया कि वह पहले खेतों में परंपरागत खेती करता था, जिससे उसे कम लाभ होता था। लेकिन जब उसे गुलाब की खेती के बारे में पता चला, तो उसने इसकी खेती करना शुरू किया। आज वह इससे अच्छा लाभ ले रहा है।

धर्मेंद्र बताते है कि गुलाब की खेती करना सरल है। 90 दिनों में पेड़ तैयार हो जाते है और फूल आने लगते है। इसमें किसी तरह की ट्रेनिंग की जरुरत नहीं होती है न ही उसने ली है। बल्कि उसने अपने आप से ही इसकी खेती करना शुरू किया है। वह लगभग एक एकड़ में गुलाब की खेती करता है। जिसका खर्चा 30 से 40 हजार रुपये आता है। एक एकड़ में लगभग एक क्विंटल तक की पैदावार हो जाती है। जिसे मार्केट में बेचने के बाद एक लाख रुपये तक की बचत हो जाती है।