अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान टीम टी-20 विश्वकप 2024 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। अफगानिस्तान ने बारिश बाधित सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया और आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने जब बांग्लादेश की टीम उतरी तो कई बार बारिश ने खलल डाला। इस कारण बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, लेकिन बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट हो गई।

अफगानिस्तान पहुंची सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

इस मैच में अफगानिस्तान जीत के साथ आईसीसी टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। इसके साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप से बाहर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के आगे जाने की उम्मीद बांग्लादेश की टीम पर टिकी थीं, लेकिन उसके हारते ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। हालांकि एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश भी खुद सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है। उसको 12.1 ओवर में 116 रन बनाने थे, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार विकेट हासिल किए और जीत हासिल की।

अफगानिस्तान का सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा सामना

इस मैच के बाद सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। अब अफगानिस्तान का पहले सेमीफाइनल में 27 जून को सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं, भारतीय टीम दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी।

ऐसा रहा मैच

वर्षा से बाधित मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 55 गेंदों पर 43 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और 1 छक्का लगाया। गुरबाज के अलावा इब्राहिम जादरान 29 गेंदों पर 18 रन, कप्तान राशिद खान ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए। जिससे अफगानिस्तान 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन के स्कोर तक पहुंच पाया।

बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 3 विकेट, मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।

इसके बाद अफगानिस्तान की पारी खत्म होते ही बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने पर मैच शुरू हुआ। दूसरे ही ओवर में बांग्लादेश को तंजीद हसन के रूप में पहला झटका लगा। तंजीद खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद 23 के कुल स्कर पर लगातार दो गेंदों पर नजमुल हसन शांतो 05 रन और शाकिब अल हसन बिना खाता खेले पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिर से बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद बाग्लादेश ने संभलकर खेलना शुरू किया और पावरप्ले में 3 विकेट पर 46 रन बना लिए।

राशिद खान ने अफगानिस्तान को दिलाई मैच में वापसी

पावरप्ले के बाद कप्तान राशिद खान ने सौम्य सरकार को 10 रन और तौहीद हृदोय 14 रन, महमुदुल्लाह 06 रन और रिशाद हुसौन 0 रन को आउट कर अफगानिस्तान को मैच में वापसी दिला दी। राशिद खान ने अपने चार ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 4 विकेट लिए और बांग्लादेश के मध्यक्रम को धराशायी कर दिया। इस तरह 11 ओवर की समाप्ति पर बांग्लादेश ने 80 रन पर 7 विकेट खो दिये।

बारिश के कारण बांग्लादेश को मिला 19 ओवर में 114 रन का संशोधित लक्ष्य

इसके बाद फिर से बारिश शुरू हो गई और बांग्लादेश को 19 ओवर में 114 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। मैच फिर शुरू होने पर गुलाबदीन नैब ने तंजीम हसन शाकिब को आउट कर बाग्ंलादेश को आठवां झटका दिया। अब अपगानिस्ता को जीत के लिए 2 विकेट चाहिए थे। हालांकि इस दौरान दूसरे छोर से टिककर खेल रहे लिटन दास ने अपना अर्धशतक पूरा किया और मैच में बांग्लादेश की जीत की आस के रूप में मैदान पर डटकर खेल रहे थे। लेकिन फिर 105 के कुल स्कोर पर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने तस्कीन अहमद को 02 रन पर बोल्ड कर बांग्लादेश को नौवां झटका दिया। इसके बाद फिर से बारिश शुरु हो गई। बारिश रुकने पर नवीन ने मुस्तफिजुर रहमान को एलबीडब्ल्यू को अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी। टीम टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई। लिटन दास 49 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की बदौलत 54 रन बनाकर नाबाद रहे।

अफगानिस्तान के लिए कप्तान राशिद खान और नवीन उल हक ने 4-4 विकेट लिए, जबकि फजलहक फारूकी और गुलाबदीन नैब ने 1-1 विकेट लिया। राशिद खान को उनकी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights