इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से ताजा टी20 रैंकिंग जारी कर दी गई है। भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टी20 रैंकिंग में धमाल मचा दिया है। यशस्वी ने बड़ी छलांग लगाई है। उनके अलावा शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है। हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती थी। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों को काफी फायदा हुआ है।

यशस्वी पहुंचे 6 नंबर पर

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। वह अब 743 रेटिंग के साथ 6ठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ कई अच्छी पारियां खेली थीं, जिसकी बदौलत वह चार पायदान की छलांग लगाने में सफल रहे हैं।

गिल की 36 स्थान की लंबी छलांग

आईसीसी की T20I रैंकिंग में शुभमन गिल ने 36 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20I सीरीज में गिल ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके चलते आईसीसी टी20I रैंकिंग में शुभमन गिल ने 36 स्थान की छलांग लगाई। शुभमन गिल आईसीसी टी20I बैटिंग रैंकिंग में 37वें पायदान पर पहुंचे है।

सूर्यकुमार यादव दूसरे स्थान पर 

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी भी दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट सूर्या के बिल्कुल करीब पहुंच गए हैं। इनके बीच रेटिंग का कोई भी अंतर नहीं रह गया है। टी20 की नई आईसीसी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव 797 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इतनी ही रे​टिंग इंग्लैंड के फिल साल्ट की भी है। हालांकि रैंकिंग में जरूर सूर्यकुमार यादव साल्ट से आगे दिख रहे हैं। सूर्या को दरअसल नुकसान इसलिए हुआ है, क्योंकि वे जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं खेल रहे थे। लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में वे खेलते हुए नजर आएंगे, यानी उनके पास मौका होगा कि फिल साल्ट से ज्यादा रेटिंग लेकर वे अपनी नंबर दो की कुर्सी और पुख्ता करें, साथ ही ट्रेविस हेड के करीब पहुंचा जाए। 

ट्रेविस हेड आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज 

टी20 की लेटेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड अभी भी नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हैं। वे 844 की रेटिंग तक जा पहुंचे हैं। पिछले कुछ हफ्ते से वे पहले ही नंबर पर बने हुए हैं। इन तीन टॉप 3 खिलाड़ियों के बाद की बात करें तो पाकिस्तान के बाबर आजम 755 की रेटिंग के साथ नंबर 4 पर बने हुए हैं। वहीं पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान 746 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर हैं। इनकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  

ऋतुराज गायकवाड़ को हुआ हल्का सा नुकसान 

इंग्लैंड के जॉस बटलर 716 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की रेटिंग 684 है और वे एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 8 पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के ब्रेंडन किंग के 656 रेटिंग अंक है। वे एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 9 पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के ही जानसन चार्ल्स 655 की रेटिंग के साथ नंबर दस पर आ गए हैं, उन्हें भी एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights