पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं कोच अंशुमान गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। 71 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गायकवाड़ के इलाज के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी करने का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
दिग्गज क्रिकेटर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स पर लिखा, “श्री अंशुमान गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
बीसीसीआई सचिव ने व्यक्त की संवेदनाएं
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पूर्व क्रिकेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “श्री अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह हृदयविदारक खबर है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”
अंतरराष्ट्रीय करियर
71 वर्षीय अंशुमान गायकवाड़ ने भारत के लिए 40 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 30.07 की औसत से 1985 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 201 रन था। वहीं उन्होंने भारत के लिए 15 वनडे मैच भी खेले, जिसमें 20.69 की औसत से 269 रन बनाए। गायकवाड़ इसके बाद भारतीय टीम के कोच भी बने।