भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे रैंकिंग में धमाका मचाया है। वह दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर बुधवार को जारी बल्लेबाजों की नवीनतम वनडे रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित ने अपने हमवतन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को एक स्थान नीचे तीसरे नंबर पर ढकेल दिया।

नंबर एक बल्लेबाज बनने के करीब
आईसीसी की ओर जारी रैंकिंग के अनुसार रोहित शर्मा 765 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम वनडे में बल्लेबाजों की सूची में टॉप पर हैं। बाबर के 824 रेटिंग अंक हैं। रोहित शर्मा बाबर से ज्यादा पीछे नहीं हैं। श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में कप्तान रोहित ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सीरीज में 157 रन बनाए थे।

टॉप चार में तीन भारतीय खिलाड़ी
वनडे में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल 763 रेटिंग अंक के साथ तीसरे और विराट कोहली 746 रेटिंग अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। पांचवे स्थान पर आयरलैंड के खिलाड़ी हैरी टेक्टर (746), छठे नंबर पर न्यूजीलैंड बल्लेबाज डेरिल मिचेल (728), सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (723), आठवें नंबर पर श्रीलंका के पथुम निशंका (708), नौवें नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (707) और दसवें नंबर पर दक्षिण अफ्रिका के रैसी वैन डेर डुसेन (701) हैं।

आपको ये जानकारी कैसी लगी नीचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार जरुर शेयर करें। ऐसी ही और अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट क्लिक कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights