लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय और डीजीपी मुख्यालय द्वारा प्रदेश के 2420 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पदक व प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने सेवा अभिलेख के आधार पर अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 1013 कर्मियों और उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए 729 कर्मियों का चयन किया गया है। इसी तरह डीजीपी मुख्यालय सेवा अभिलेख और शौर्य के आधार पर 658 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न, डीजीपी का प्लेटिनम, गोल्ड और सिल्वर प्रशंसा चिह्न से सम्मानित करेगा।

गौरतलब है कि शौर्य के आधार पर 19 पुलिसकर्मियों को डीजीपी का प्लेटिनम प्रशंसा चिह्न प्रदान किया जाएगा। इनमें एडीजी रेलवे प्रकाश डी, एडीजी भर्ती बोर्ड अशोक कुमार सिंह, उप्र इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी, आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रवींद्र गौड़, आईजी पीएसी आशुतोष कुमार, डीआईजी रेंज कानपुर जोगेन्दर कुमार, कानपुर कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विपिन कुमार मिश्रा, गाजियाबाद कमिश्नरेट के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी. वाराणसी रेंज के डीआईजी डॉ. ओमप्रकाश सिंह, 32वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अजय कुमार, देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा, एसपी एलआईयू नीरज कुमार, एसपी ललितपुर मोहम्मद मुश्ताक, एएसपी एसटीएफ आलोक सिंह, उप्र स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड से संबद्ध डिप्टी एसपी ललित कुमार उपाध्याय, हरदोई के डिप्टी एसपी संतोष कुमार सिंह, एसटीएफ के निरीक्षक दीपक सिंह, लखनऊ कमिश्नरेट के मुख्य आरक्षी सर्वेश कुमार सिंह और आरक्षी मनोज कुमार सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights