प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात की। नई दिल्ली में उनसे मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनके खेल अनुभवों को सुना और मैदान में उनकी उपलब्धियों की सराहना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों के साथ मुलाकात के दौरान अपनी फोटो साझा करते एक्स पोस्ट में लिखा, ”पेरिस ओलंपिक में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय दल के साथ बातचीत करके बहुत खुशी हुई। खेलों के दौरान के उनके अनुभव सुने और मैदान पर उनकी उपलब्धियों की सराहना की।
उन्होंने आगे कहा कि पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला प्रत्येक खिलाड़ी चैंपियन है। भारत सरकार खेलों को समर्थन देना जारी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि खेलों में उच्च गुणवत्ता की आधारभूत सुविधाएं मिलें।”
मनु भाकर ने जताई खुशी
पेरिस ओलंपिक में दो पदक (कांस्य) जीतने वाली स्टार महिला शूटर मनु भाकर ने प्रधानमंत्री से मिलकर खुशी जताई। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले और उनके सरकारी आवास पर भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से मिलकर बहुत खुशी हुई। आपकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद और हम आशा करते हैं कि आपके आशीर्वाद से हम देश को गौरवान्वित करते रहेंगे। जय हिंद।
पेरिस ओलंपिक में 117 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की ओर से 117 खिलाड़ियों के दल ने हिस्सा लिया था। भारत पेरिस ओलंपिक में एक रजत और पांच कांस्य सहित छह पदक लाने में सफल रहा।