स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल ने गुरुवार को पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। 38 साल के नडाल ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो जारी करते हुए इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सभी लोगों को शुक्रिया कहा। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके लिए यह एक कठिन निर्णय रहा है।
22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हेलो दोस्तों, मैं आपको यह बताने आया हूं कि मैं पेशेवर टेनिस से संन्यास ले रहा हूं। मेरे लिए पिछले कुछ वर्ष कठिन रहे हैं, विशेषकर पिछले दो वर्ष। उन्होंने कहा कि यह निश्चित रूप से एक कठिन निर्णय है, जिसे लेने में मुझे कुछ समय लगा है लेकिन इस जीवन में, हर चीज की शुरुआत और अंत होता है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनका आखिरी मैच डेविस कप फाइनल होगा।
स्टार खिलाड़ी ने आगे कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि मेरा आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप फाइनल होगा, जिसमें मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। मुझे लगता है कि यह एक सर्कल पूरा हो रहा है, क्योंकि एक पेशेवर टेनिस खिलाड़ी के रूप में मेरी पहली सबसे बड़ी खुशी 2004 में सेविले में डेविस कप फाइनल था। डेविस कप के नॉकआउट राउंड्स 19 से 24 नवंबर के बीच खेले जाएंगे।
स्टार खिलाड़ी ने जीते 22 ग्रैंड स्लैम खिताब
नडाल की गिनती दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में होती है। वह दूसरे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी हैं। नडाल ने अपने करियर में कुल 22 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उनसे आगे सर्बिया के स्टार नोवाक जोकोविच हैं, जिन्होंने अपने करियर में अब तक सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। नडाल ने 2008 ओलंपिक में टेनिस में सिंगल्स कैटेगिरी में और 2016 में रियो ओलंपिक में डबल्स में गोल्ड मेडल भी जीता है।
कब-कब जीते 22 ग्रैंड स्लैम
ऑस्ट्रेलियन ओपन: साल 2009, 2022
फ्रेंच ओपन: साल 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020, 2022
विंबलडन: साल 2008, 2010
यूएस ओपन: साल 2010, 2013, 2017, 2019