सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनका लाभ जरूरतमंद लोगों को मिल रहा है। खासकर जो गरीब बर्ग से आते हैं। इन योजनाओं का लाभ उनके जीवन में खुशियां ला रहा है। इन योजनाओं पर सरकार सालाना करोड़ों रुपये खर्चे भी करती है, ताकि लाभार्थियों को इससे लाभ मिल सके। इसी कड़ी में एक ऐसी योजना है जिसका लाभ लेकर जरूरत अपनी मुफ्त इलाज करवा पा रहा है। इस योजना का नाम ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ है। यह योजना भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को पूरे देश में लागू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्ति पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज का लाभ ले सकता है। ऐसे में अगर आप भी आयुष्मान कार्डधारक हैं, और आप इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस कार्ड से कैसे मुफ्त इलाज करवा सकते हैं? तो आइये चलिए जानते हैं…

आयुष्मान कार्ड से मुफ्त इलाज

  • सबसे यहां हम आपको एक बार फिर बता देते हैं कि इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार का लाभ मिलता है। 
  • तो अगर आपने भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है और आपको मुफ्त इलाज करवाना है, इसके लिए आपको सबसे पहले अस्पताल जाना होता है।
  • यहां आपको बता दें कि आप जिस अस्पताल जा रहे हैं वो अस्पताल आयुष्मान योजना में पंजीकृत होना चाहिए। यह आप अस्पताल में पता कर सकते हैं। 

आयुष्मान हेल्प डेस्क से संपर्क करें

  • अब आप पंजीकृत अस्पताल में पहुंचे और वहां बने आयुष्मान हेल्प डेस्क से संपर्क करें। जो भी अधिकारी वहीं मौजूद हो उससे मिले और उन्हें बताएं कि आप आयुष्मान कार्डधारक हैं और मुफ्त इलाज का लाभ लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद वह आपके कार्ड को वेरिफाई करेगा। फिर आपकी जानकारी सही पाई जाने के बाद आपको मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। इलाज के दौरान आप फ्री में दवाइयां, टेस्ट व अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 
  • यहां आप यह भी जान सकते हैं कि कौन सी बीमारी का इलाज आयुष्मान कार्ड में कवर है कौन सी का नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights