आपने फिल्म दामिनी में सनी देओल के ये डायलॉग तो सुना होगा…तारिख पर तारिख, तारिख पर तारिख, तारिख पर तारिख, लेकिन इंसाफ नहीं मिला माय लॉर्ड….मिली है सिर्फ तारिख। उसी तरह हम क्रिकेट फैंस को भी इंतजार पर इंतजार, इंतजार पर इंतजार, इंतजार पर इंतजार लेकिन आईसीसी ट्रॉफी नहीं मिली….मिला है सिर्फ इंतजार। इस बार भी भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी जीतने के करीब तो पहुंची, लेकिन फाइनल में हार के साथ सिर्फ निराशा ही मिली है।
लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 209 रनों से हरा दिया। भारत को जीत के लिए 444 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।
लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी टीम
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत के विश्व टेस्ट चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर कर दिया। फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2021 में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी।
आईसीसी का लास्ट खिताब 2013 में जीता था
आखिरी बार 2013 में भारतीय टीम ने आईसीसी खिताब जीता था। तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 5 रनों से जीत दर्ज कर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।
भारतीय टीम ने 10 साल में चौथा फाइनल हारा
वर्ष 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने बाद से भारतीय टीम ने अब तक 9 आईसीसी टूर्नामेंट (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल समेत) खेले हैं। इन सभी नौ टूर्नामेंट में भारतीय टीम 4 बार फाइनल और 4 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है। लेकिन आईसीसी ट्राफी नहीं जीत सकी है।
भारतीय टीम ने 10 साल में यह चौथा फाइनल मैच गंवाया है। साल 2014 में टी-20 विश्व कप के फाइनल में भारत को हार मिली थी। इसके बाद 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को हार मिली थी। 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम पर हरा दिया था। इस बार फिर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया।
10 साल के 10 आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम
2014 टी-20 विश्व कप – फाइनल में श्रीलंका से हारे
2015 एकदिवसीय विश्व कप – सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया
2016 टी-20 विश्व कप – सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारे
2017 चैंपियंस ट्रॉफी – फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार
2019 एकदिवसीय विश्व कप – सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारे
2021 टेस्ट चैंपियनशिप – फाइनल में न्यूजीलैंड ने हराया
2021 टी-20 विश्व कप – ग्रुप स्टेज से बाहर
2022 टी-20 विश्व कप – सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारे
2023 टेस्ट चैंपियनशिप – फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया