साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ को लोगों ने खूब प्यार दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर घमाल मचाया था और ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल की लव स्टोरी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी ने जितना दर्शकों के दिलों को छुआ, वहीं इसके गाने भी खूब पसंद किए गए थे। इन गानों में से एक गाना ‘उड़ जा काले कावा’ आज भी लोगों को पुराने दिनों की याद दिला जाता है। अब फिल्म का दूसरा पार्ट गदर 2 भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस बीच फिल्म के सुपर हिट गाने ‘उड़ जा काले कावा’ के नए वर्जन को रिलीज किया गया है। गाने के रिलीज बाद एक बार फिर से पुराने दिनों की याद ताजा हो गई है। इस गाने ने रिलीज होने के कुछ घंटों में ही कमाल कर दिया है।
‘फिर होगी प्यार की बरसात’
जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज कर दिया गया है। जी म्यूजिक ने ट्वीट किया, ‘फिर से होगी प्यार की बरसात, उड़ जा काले कावां की धुन के साथ। गाना आ गया है।’
एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए तारा-सकीना
‘उड़ जा काले कावा’ के नये वर्जन ने एक बार फिर 22 साल पहले आई ‘गदर एक प्रेम कथा’ में तारा-सकीना की बेहतरीन कमेस्ट्री की याद ताजा कर दी है। नये वर्जन में एक बार फिर तारा सिंह (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के रोमांटिक अंदाज को एक बार फिर बेहद पसंद किया जा रहा है।
नए वर्जन को किया रिक्रिएट
गदर एक प्रेम कथा के ओरिजनल सॉन्ग ‘उड़ जा काले कावा’ को उदित नारायण और अलका याज्ञनिक ने अपनी आवाज से आइकॉनिक बना दिया था। नए वर्जन को मिथुन ने रिक्रिएट और रीअरेंज किया है।
सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड
‘उड़ जा काले कावा’ का नया वर्जन रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। फैंस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को रिलीज होने के दो घंटे के भीतर ही 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
11 अगस्त को रिलीज होगी ‘गदर 2’
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ को देखने को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।