आप अगर नाश्ते में कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आपको हमारे द्वारा बताए गए इस डिश को ट्राई करना चाहिए. जी हा यकीन मानिए आपको या आपके बच्चों को ये नाश्ता काफी पसंद आएगा. 0दरअसल हम स्पेशल डिश की बात कर रहे हैं उसका नाम पोटेटो फ्रैंकी (Potato Frankie) है. जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. यह डिश खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है उतना ही यह हेल्थी होता है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

ये भी पढ़ें 10 जुलाई का इतिहास। 10 July Historical Events

Potato Frankie Recipe
Potato Frankie Recipe

Potato Frankie Recipe : आवश्यक सामग्री

4 उबली हुई आलू
1 कटा हुआ प्याज
1 बारीक कटा हुआ टमाटर
1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट 2 चम्मच धनिया पाउडर
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच चाट मसाला
1 चम्मच अमचूर पाउडर
3 चम्मच टोमेटो सॉस
1 चम्मच रेड चिल्ली सॉस
गेहूं का आटा
2 चम्मच बारीक कटी हुई पत्तागोभी
¼ कप बारीक कटी हुई शिमला मिर्च
बारीक कटा हुआ हरा धनिया
बटर
मेयोनीज
प्रोसेस्ड चीज
स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

  • पोटेटो फ्रैंकी बनाने के लिए सबसे पहले आटा गूंथ कर तवे पर नॉर्मल पराठा सेंक लें.
  • अब कढ़ाई में तेल गर्म करें और उसमें प्याज और अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें.
  • प्याज हल्की सुनहरी होने के बाद इसमें आलू को मैश करके डाल दें.
  • अब कढ़ाई में शिमला मिर्च, टमाटर, धनिया पाउडर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, अमचूर पाउडर, टोमेटो सॉस, रेड चिल्ली सॉस, हरा धनिया और नमक एड करके अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
  • कुछ देर पकाने के बाद गैस बंद कर दें. अब पराठे के ऊपर मेयोनीज लगाएं.
  • इसके बाद आलू के मिक्सचर को पराठे के बीच में रखें और ऊपर से सारा सब्जी डाले और पराठे को रोल कर दें.
  • अब गर्म तवे पर बटर लगाकर पराठे के रोल को हल्का सेंक लें.
  • बस आपकी स्वादिष्ट पोटेटो फ्रैंकी तैयार है.

ये भी पढ़ें 10 जुलाई का इतिहास। 10 July Historical Events

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

3 thoughts on “Potato Frankie Recipe : नाश्ते में खाना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें पोटेटो फ्रैंकी”
  1. […] PMFBY: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को भारत सरकार ने प्राकृतिक फसलों में होने वाले प्राकृतिक नुकसान की भरपाई के लिए किया था.इस योजना से अब तक करोड़ों किसान लाभान्वित हो चुके हैं आज हम इस योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं. चलिए पढ़ना कीजिए शुरू. […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights