प्रतिवर्ष 13 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस खास तौर पर चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व का प्रचार- प्रसार करने के लिए पुरे विश्व में मनाया जाता है। चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व की महत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष दिनांक 13 जुलाई को पुरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी।
World Population Day 2023: जाने कब हुई विश्व जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत, क्या है महत्वअंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस कब मनाया जाता है?
अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस प्रतिवर्ष दिनांक 13 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा वर्ष 1931 को की गई थी। वर्ष 1931 से अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस को पुरे विश्व में मनाया जाने लगा।
इतिहास
1931 में संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व के महत्त्व के मद्देनजर इस दिवस पर विचार किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा इसके बाद दिनांक 13 जुलाई 1931 को अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस मनाने की घोषणा की गयी थी।
इस तरह संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा दिनांक 13 जुलाई की तारीख और दिवस का नाम अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस के रूप में निर्धारित किया गया। इसीलिए तभी से दिनांक 13 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस का उद्देश्य
इस दिवस का उद्देश्य चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व का प्रचार- प्रसार करना और लोगो को चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व के प्रति जागरूक करना है। जिससे विश्व के लोग चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व की और ध्यान दें, और इसका सम्मान कर सके। इसीलिए विश्व में 13 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस मनाया जाता है।
महत्त्व
अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस का महत्त्व इसीलिए भी है की, इस दिन लोगों को चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व के महत्व और लोगों को चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व का प्रचार- प्रसार करने की शिक्षा सरकारी विभागों द्वारा दी जाती है। चट्टानों और मानव जाति के लिए आग्नेय, अवसादी और रूपांतरित के महत्व के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता और महत्व के बारे में लोगो को जागरुक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय रॉक दिवस मनाया जाता है।
ये भी पढ़ें : World Chocolate Day: जानें इसका इतिहास और महत्व
पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।