World Emoji Day : इन दिनों हर कोई डिजिटल प्लेटफॉर्म का लगातार इस्तेमाल कर रहा है। मैसेजिंग एप, या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग न सिर्फ अलग तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, बल्कि इन प्लेटफार्म पर इमोजी का भी काफी इस्तेमाल किया जाता है। यह इमोजी भावनाओं को व्यक्त करने, संदेश देने और टेक्स्ट आधारित बातचीत में मनोरंजक बनाने में काफी मदद करती है। इन दोनों लोगों के बीच इमोजी का चलन काफी बढ़ चुका है। छोटी से छोटी भावनाओं और हालातों को करने के लिए लोग इमोजी का सहारा ले रहे हैं। इमोजी के बढ़ते चलन के कारण ही हर साल वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है। आइए जानते हैं क्या है इस दिन को इतिहास और महत्व…
कब और क्यों मनाया जाता है?
वर्ल्ड इमोजी डे हर साल 17 जुलाई को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत इमोजीपीडिया के संस्थापक जेरेमी बर्ज ने इमोजी के डिजिटल कन्वर्सेशन पर प्रभाव के सम्मान में 17 जुलाई, 2014 में की थी। 17 जुलाई से इमोजी का एक खास संबंध है। यूं तो इमोजी का इस्तेमाल सबसे पहले साल 1990 के दौरान शुरू हुआ था। बाद में 17 जुलाई, 2002 को एप्पल ने अपने कैलेंडर ऐप के लिए इमोजी का इस्तेमाल किया था। यही वजह है कि वर्ल्ड इमोजी डे के लिए इस दिन को चुना गया था।
वर्ल्ड इमोजी डे का महत्व
वर्ल्ड इमोजी डे का अपना अलग महत्व है। दरअसल, यह दिन इमोजी की यूनिवर्सल लैंग्वेज, विभिन्न संस्कृतियों और भाषाओं में भावनाओं, विचारों और संदेशों को व्यक्त करने की उसकी क्षमता का जश्न मनाता है। मौजूदा समय में इमोजी कम्युनिकेशन का एक अहम हिस्सा बन गया है, जिसे लोग आमतौर पर टेक्स्ट आधारित कन्वर्सेशन को मनोरंजक बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। इस दिन के शुरुआत के बाद विश्व इमोजी दिवस में दुनिया भर में लोकप्रियता और मान्यता हासिल की है।
सबसे पहले लोकप्रिय इमोजी कौनसी है?
वर्ल्ड इमोजी डे के दिन लोग इसे सेलिब्रेट करने के लिए अपने पसंदीदा इमोजी एक- दूसरे के साथ शेयर करते हैं। साथ ही कई जगह इमोजी थीम कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और इमोजी पर आधारित विभिन्न ऑनलाइन एक्टिविटीज में भी लोग हिस्सा लेते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह की इमोजी हैं, लेकिन इन सभी में सबसे ज्यादा टीयर ऑफ जॉय इमोजी इस्तेमाल में आता है, जो हंसते-हंसते आंख से आंसू निकलने को दर्शाता है। इसे लोग हंसी-मजाक के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
