Artificial intelligence AI हर क्षेत्र में तेजी से अपने पैस पसार रहा है. इसके बारे में तमाम तरह की बातें चल रही हैं, कोई इसे भविष्य के लिए खतरा बता रहा है तो किसी को इसमें भविष्य दिख रहा है लेकिन इन सबसे इतर इसके जरिए स्कैम की खूब खबरें दिन ब दिन आ रही हैं. इस तकनीक का सहारा लेकर स्कैमर्स लोगों को चूना लगा रहे हैं. हाल ही में केरल से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति के पास दोस्त का वीडियो कॉल आता है और उससे पैस की डिमांड की जाती है जबकि वीडियो कॉल पर दिखने वाला दोस्त नहीं बल्कि एआई के जरिये बना चेहरा होता है चलिए इस खबर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

दोस्त बनकर मांगे गए पैसे

Artificial intelligence AI
Artificial intelligence AI

केरल के कोझिकोड से ताल्लुक रखने वाले राधाकृष्णन के पास एक पुराने सहकर्मी का वीडियो कॉल आता है. जो पहले उनके साथ एक ही कंपनी में काम करता था. ऐसे में इन्हें भी इस पर शक नहीं हुआ लेकिन उसकी अलग तरह की हरकतें देखकर राधाकृष्णन ने उसके द्वारा की गई पैसे की डिमांड पर ध्यान नहीं दिया बल्कि पुलिस को इस बात की जानकारी दी. साइबर शाखा के पुलिस अधिकारी हरिशंकर ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बताया कि स्कैमर्स एआई आधारित वीडियो कॉल करते हैं और लोगों के साथ फ्रॉड करते हैं लेकिन हमें सतर्क रहने की जरूरत है. क्युंकि ये दोस्त या करीबी बनकर कॉल करते हैं और जाल में फंसा लेते हैं.

जारी किया है हेल्पलाइन नंबर

केरल साइबर क्राइम के द्वारा ऐसे जालसाजों की शिकायत के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिस पर कॉल करके आप इसकी जानकारी दे सकते हैं. 1930 पर कॉल करके आपको इसकी जानकारी देनी है. क्युंकि छोटी सी गलती आपका भारी नुकसान करवा सकती है.

इस तरह करें बचाव

  • किसी को भी अपने बैंक डिटेल शेयर न करें और कोई भी बैंक कर्मचारी बनकर कॉल करता है तो उसकी सही तरह से जांच कर लें.
  • क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बारे में किसी को न बताएं.
  • ओटीपी न शेयर करें, अनजान नंबर से कॉल वगैरह आने पर डिटेल शेयर न करें.
  • किसी के बहकावे में लिंक पर क्लिक न करें.

By pratik khare

पत्रकार प्रतीक खरे झक्कास खबर के संस्थापक सदस्य है। ये पिछले 8 वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने कई समाचार पत्र, पत्रिकाओं के साथ - साथ समाचार एजेंसी में भी अपनी सेवाएं दी है। सामाजिक मुद्दों को उठाना उन्हें पसंद है।

One thought on “AI से रहे सतर्क, दोस्त का चेहरा लगाकर वीडियो कॉल करेगा स्कैमर और रिसीव करते ही हो जाएंगे कंगाल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights